Home खास खबर मुंबई : बांद्रा में मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए हजारों लोग,  पुलिस...

मुंबई : बांद्रा में मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए हजारों लोग,  पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मुंबई ।  अफवाह उड़ने के कारण मुंबई के उपनगर बांद्रा में मस्जिद के बाहर करीब 15000 लोगों की भीड़ जमा हो गई।  सभी लोग घर जाने की मांग कर रहे थे । भीड़ जमा होने की खबर से शासन प्रशासन की नींद उड़ गई । इस मामले में अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं ।

बता दें कि बांद्रा में अचानक भीड़ जमा होने लगी।  देखते ही देखते भीड़ की संख्या बढ़ती चली गई । एक अनुमान के मुताबिक मस्जिद के बाहर करीब 15000 की भीड़ जमा हो गई । यह लोग घर जाने की मांग कर रहे थे । हालांकि भीड़ में महिलाएं और बच्चे शामिल नहीं थे और ना ही किसी के हाथ में सामान था। चर्चाओं के मुताबिक अफवाह उड़ने के कारण भीड़ जमा हुई । वही इस घटना के पीछे साजिश भी करार दिया जा रहा है।

इस मामले में केंद्र सरकार का कहना है कि यह  उद्धव सरकार का फेलियर है।  जबकि उद्धव सरकार के मंत्री केंद्र सरकार के ऊपर आरोप लगा रहे हैं । कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैंने प्रस्ताव दिया था की ट्रेन चलाई जाए जिससे लोग अपने घरों में पहुंच जाएं । वही महाराष्ट्र  सरकार के मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि लोगों के रहने और खाने का पूरा इंतजाम किया गया है । इसके बावजूद भी लोग सड़क पर उतर आए । खैर इस घटना के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।  किंतु लोगों के सड़क पर उतर जाने से केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार दोनों की हालत खस्ता नजर आ रही है।

वही इस घटना के बाद कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस घटना के पीछे साज़िश की बू आ रही है। भीड़ जमा होने के बाद पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा । भीड़ को समझाने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी बुलाया गया । इस मामले में 197 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । वही अफवाह फैलाने के आरोप में 37 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बता दे की 6 लाख लोग शेल्टर होम में रह रहें हैं ।

Leave a Reply