Home मुंबई वसई विरार शहर मनपा अपनी बस सेवा चालू करे , मजदूर वर्ग...

वसई विरार शहर मनपा अपनी बस सेवा चालू करे , मजदूर वर्ग को बहुत ही तकलीफ हो रही है :- RTI एक्टिविस्ट संजय गुप्ता

636
0

मुंबई । वसई विरार शहर मनपा के अन्तर्गत छोटे व बड़े सभी प्रकार के कारखाने व इंडस्ट्री है , लगभग सभी कारखाने व इंडस्ट्री चालू हो गई है . इन इंडस्ट्री में काम करने वाले अधिकतर मजदूर वर्ग है जो कम पगार में काम करते है उन्हें आने जाने में बहुत तकलीफ हो रही है मजदूर वर्ग या तो पैदल जा रहा है या फिर रिक्शा में या प्राइवेट बसों में जा रहा है , भाड़ा महंगा होने के कारण इस आने जाने में एक गरीब मजदूर का दिन की कमाई का एक अच्छा खासा पैसा खर्च हो रहा है जो कि उस मजदूर की जेब से जाता है छोटे मोटे कारखाने व इंडस्ट्री में मजदूरों को कंपनी में आने जाने के लिए अलग से पैसे नही मिलते उन्हें अपने जेब से ही देने पड़ते है इन सब बातों का ध्यान रखते हुवे वसई विरार शहर मनपा को बस सेवा शुरू कर देना चाहिए
जहा अन्य महानगरपालिका व महाराष्ट्र शाशन ने भी अपनी बस सेवा शुरू कर दी है वही वसई विरार शहर मनपा का परिवहन विभाग सुस्त पड़ा है जिसकी वजह से आम आदमी परेशान है . एस टी बसों में व प्राइवेट बसों में लोगो को जाना आना पड़ता है

Leave a Reply