जंगीगंज: डीघ ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र मौर्य ने आज महुआरी ग्रामसभा मे दूसरे जिलों से आये निराश्रितों, फेरी व खुमछे वालो में राशन का वितरण किया है उन्होंने बताया कि अन्य जनपदों से आये लोग जो यहाँ पर फेरी या अन्य काम करके अपनी आजीविका चलाते थे आज उनका काम ठप है ऐसे में उनके खाने पीने का संकट आ गया है जिसको लेकर शाषन गम्भीर है ऐसे लोगो का ग्रामसभाओं के माध्यम से सूची तैयार कर उनको लगातार राहत पहुचाने का कार्य जारी है आज महुआरी में 10 ऐसे लोगो को मदद दी जिसमे परमात्मा गुप्ता निवासी तमकुहीराज, कसया जनपद कुशीनगर, नजरा देवी निवासी जंघई जनपद इलाहाबाद समेत 10 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि शशिचन्द मिश्र, पवन मोदनवाल, विनय मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वितरण के समय शोषल डिस्टेंस का बखूबी पालन किया गया।