सूरत : 24 मई शाम को हुए सूरत के वराछा क्षेत्र के तक्ष शिला काम्प्लेक्स में भीषण अग्निकांड में एक युवा लोगों के लिए एक सबक दे गया और बिना घबराए 12 जिंदगियां बचा कर हीरो बन गया। उस बहादुर युवा का नाम है केतन जोतवड़िया, जिस समय काम्प्लेक्स में आग लगी उस समय केतन उस काम्प्लेक्स में था और जब देखा कि काम्प्लेक्स में धुंआ भर उठा है तो उसने काम्प्लेक्स में रखे एक सीढ़ी से 8 से 10 बच्चो को बाहर निकाला और जब अंदर से लोगो को बाहर निकलने में असमर्थ हो गया तो तुरंत काम्प्लेक्स के तीसरे मंजिले पर बाहर की ओर खड़े होकर चौथे मंजिल पर से कूद रहे बच्चों को बचाने का भरपूर प्रयास किया जिसमें उसने दो लड़कियो को सुरक्षित अपने पास खड़ा कर लिया।
मीडिया से बात करते हुए केतन ने बताया कि उनको कूदने वाले उन बच्चों को न बचा पाने का बहुत दुख है। केतन ने बताया कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर पूरी सतर्कता से पहुँच जाती तो बच्चो को कूदकर जान देने की नौबत न आती और सभी विद्यार्थियों को बचाया जा सकता था।