रिपोर्ट— प्रभुनाथ शुक्ला
भदोही की बेटी को शादी के बाद प्रतापगढ़ में 22 वीं रात दहेज के लिए हत्या
पिता ने गांव वालों से कर्ज लेकर बेटी का धूम-धाम से किया था विवाह
प्रतापगढ़ की पुलिस ने दर्ज किया पति संग पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा
भदोही। बाबूल के घर से डोली में सवार होकर पिया के घर पहुंची नयी नवेली दुल्हन के हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी। उसने अभी ससुराल के रीति-रिवाज और रस्मों को भी अभी नहीं निभाया था। कायदे से रिश्तों की पहचान भी नहीं कर पायी थी, लेकिन दहेज लोभियों ने सिर्फ दो लाख रुपये और वाशिंग मशीन न मिलने की वजह से उसे जहर देकर मार डाला। यह आरोप बेटी के पिता ने ससुरालियों पर लगाया है। घटना प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाने के बड़वा लक्ष्मीनगर, महौखरी गांव की है। पिता की तरहरीर पर पुलिस ने पति संग पांच लोगों के खिलाफ देहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार बताए गए हैं।
भदोही जिले के सुरियावां थाने के हरीपुर अभिया गांव निवासी हृदय नारायण शुक्ल ने अपनी बेटी अन्नू 20 की शादी 02 मार्च को प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाने के बड़वा लक्ष्मीनगर, महौखरी गांव में छमापति तिवारी के बेटे संदीप तिवारी 22 से किया था। पुलिस को दी गयी तरहरीर में पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को दहेज में दो लाख की नगदी और वाशिंग मशीन न लाने की वजह से प्रताड़ित किया जाता रहा। बेटी ने दहेज के लिए ससुराल वालों की तरफ से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। वह मुझसे और अपनी मां से यह बात रो-रो कर रोज बताती थी। लेकिन पिता की माली हालत ठीक न होने से ससुराल वालों की इस गैर कानूनी मांग को वह पूरा नहीं कर पाए।
आखिरकार पिता के आरोप के अनुसार 25 मार्च की रात बेटी को जहर देकर मार डाला गया। जिसके बाद पिता की तरहरीर पर पट्टी थाने में ससुर छमापति तिवारी, पति संदीप तिवारी, मां, जेठानी संजू और ननद पूनम सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पिता ने बेटी की शादी गांव वालों की मदद और कर्ज लेकर किया था। लेकिन दहेज के लोभियों ने उसे दौल की लालाच में निगल डाला। थानाध्यक्ष पट्टी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया है कि पिता की तहरीर पर पति संग पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों के घर दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।