Home गुजरात 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर भारत के लिए मिलेगी ट्रेनों की...

2019 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर भारत के लिए मिलेगी ट्रेनों की सौगात : मुन्ना तिवारी

526
1
हमार पूर्वांचल
समाजसेवी: मुन्ना तिवारी

सूरत: पिछले कई सालों में सूरत से उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों की भीड़ को देखकर ट्रैन की जो मांग चल रही है उस मांग को जायज समझते हुए उत्तर भारतीय समाज के समाज सेवी मुन्ना तवारी जी ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव तक उत्तर भारत के लिए कई ट्रैन की सौगात मिलने वाली है। दीवाली और नए वर्ष की शुभकामनाओं को देते हुए मुन्ना तिवारी जी ने हमार पूर्वांचल को दिए साक्षत्कार में बताया कि ट्रेन की मांग को लेकर उनकी बात सांसद सी आर पाटिल जी से बात हो चुकी है। अभी तक एक ही दिक्कत है कि नवापुर और दोंडाईचा के बीच लगभग 75 km की दूरी पर रेल लाइन का दोहरी करन बाकी है जो 3 से 4 महीने में पूरी हो जाएगी।

उत्तर भारत के लिए मौजूद सबसे बड़ी समस्या ट्रैन की कमी है इस बात को लेकर मुन्ना तिवारी जी ने लोगो से धैर्य रखने का अपील करते हुए रेल मंत्रालय की समस्या को बताते हुए बताया कि वर्तमान में सूरत से जलगांव के बीच जो रेल लाइन चालू है उसपर उसकी क्षमता से कही ज्यादा ट्रैन है।  आगामी 3 से 4 महीनों में दोहरी करन का कार्य जैसे ही पूरा होगा सूरत से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड तक के लिए कई ट्रेनें चालू होगी।

उक्त मामले पर उनकी बात सांसद सी.आर. पाटिल, छोटू भाई पाटिल सूरत अध्यक्ष बीजेपी और उत्तर भारतीय समाज के कई अग्रणियों के सम्मुख हुई है।

1 COMMENT

  1. पत्रकार महोदय सूरत भुसावल रेल पटरी का दोहरीकरण समाप्त हो गये को महीनों बीत गया है।और 2018 के मार्च एंड में ट्रेनों कि घोषणा होनी थी जो राम मंदिर की तरह सिर्फ चुनावी मुद्दों में से एक है।उत्तर भारतीयों को सिर्फ सांसद महोदय लॉलीपॉप के अलावा कुछ नही दे सकते।उसको मुन्ना भाई से ज्यादा कोही नही जानता ।

Leave a Reply