Home जौनपुर लाभार्थियों को सीधे मिले योजनाओं का लाभ- गिरीश यादव

लाभार्थियों को सीधे मिले योजनाओं का लाभ- गिरीश यादव

430
0

जौनपुर। आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने कहा कि सरकार गरीबों और किसानों की हितैशी है। उनके हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। जिसका लाभ सीधे पात्रों को मिल रहा है। उन्होंने यह बातें रविवार को शाहगंज (सोंधी) ब्लाक के सभागार में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के दौरान कही। कहा कि योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर कोई पैसा मांगता है या वसूली करने की कोशिश करता हो तो इसकी शिकायत मिलने पर ऐसे बिचौलियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की मंशा गरीबों को सीधे लाभ मिलने का है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता से सीधे संवाद करने के लिए कहा।

इस दौरान उन्होंने 43 मुसहरों को आवास और 211 लाभार्थियों को वृद्धापेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग जन पेंशन का प्रमाण पत्र दिया गया। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने लाभार्थियों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराया। संचालन खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय ने किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत राम कृष्ण यादव, एडीओ आईएसबी हलिहारी राम, समाज कल्याण अधिकारी मो.आसिफ, भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, अजय सिंह, मनीष गुप्ता, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, राधेश्याम यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply