भदोही : सरकार जहां गरीबों के लिए कई योजनाए लाकर उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोडने के लिए लालायित है वही प्रशासन के लोग हर कामों में पात्र-अपात्र को जाने बिना केवल खानापूर्ति में व्यस्त है। डीघ ब्लाक के सुजातपुर निवासी दिव्यांग दीपक हरिजन को आजतक न आवास मिला, न शौचालय मिला और न ही राशन मिल रहा है। ग्राम प्रधान के कहने पर केवल आश्वासन मात्र मिलता है। गरीब दिव्यांग की कौन सुने? ग्राम प्रधान और जिले के अधिकारी केवल फर्जी आंकडेबाजी व कागजी खानापूर्ति करने में मशगूल होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में कर रहे है लीपापोती। ऐसे ही जिले में कई लोग है जिन्हें योजनाओं का लाभ न मिलना प्रशासन की लापरवाही का उदाहरण है। सच में प्रशासन गरीब व पात्रों को लाभ दिलाना चाहती है तो योजनाओं में हो रही लापरवाही व खानापूर्ति पर पूर्णतः रोक लगाना जरूरी है।