Home भदोही भदोही के भिखारीपुर इंग्लिश मीडिएम स्कूल में समस्याओं की भरमार

भदोही के भिखारीपुर इंग्लिश मीडिएम स्कूल में समस्याओं की भरमार

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोह: सरकार शिक्षा विभाग के सुधार के लिए जहां पैसा खूब लगा कर गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रयासरत है वही जिले के कुछ ऐसे भी विद्यालय है जो इतना कुछ होने के बाद भी समस्याओं से जूझ रहे है।
जिले के भदोही ब्लाक का भिखारीपुर इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल है जहां की कई समस्या मुंह खोले खडी है। इस स्कूल की प्रधानाचार्या साहिन बानो ने बताया कि इस विद्यालय कुल 270 बच्चे नामांकित है। जहां एक कक्ष जर्जर अवस्था में है। इसके लिए बीएसए के कहने पर बीडीओ को तीन बार सूचित किया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। विद्यालय परिसर में चहारदीवारी की उचित ऊंचाई न होने से आये दिन चोरियां हो जाती है। जिसकी वजह से विद्यालय के लिए एमडीएम का सामान भाडे के कमरे मे रखा जाता है। कहा कि ग्राम प्रधान सुभाष सरोज से कहने पर कहते है कि जेई जब लिखकर देंगे तब ही कुछ होगा और जेई विद्यालय पर आते ही नही है। पेटिंग के बारे में प्रधानाचार्य ने बताया कि अपने पैसे से पेंटिग कराई विद्यालय में पेयजल की भी समस्या है। इस विद्यालय में एक गैर विभागीय समस्या यह है कि अभयनपुर का आंगनवाड़ी केन्द्र भी यहां चल रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री फूलपत्ती देवी ने बताया कि लखनपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र है लेकिन वहां के ग्राम प्रधान शीतला प्रसाद पटेल ताला बंद किये है और जिसके वजह से भिखारीपुर प्राइमरी स्कूल पर ही आंगनवाड़ी केन्द्र चलता है।
सरकार के इतना प्रयास के बावजूद भी लापरवाही की हदें पार की जा रही है। यदि यहां कोई घटना हो जायेगी तब जागेगा विभाग? समय रहते आखिर इन समस्याओं का समाधान निकालना किसकी जिम्मेदारी है?

Leave a Reply