भदोही। गत 23 मई को जिले के ज्ञानपुर कोतवाली अंतर्गत शुकुलपुर गांव के एक घर में विवाह की खुशियां मनायी जा रही थी। एक सप्ताह बाद ही घर की बिटिया दुल्हन बनने वाली थी। परिजन उसी तैयारी में जुटे थे। अपनी ससुराल रहने वाली बेटियां विवाह में शामिल होने आ चुकी थी। शाम का वक्त था। लिहाजा महिलायें मंगल गीत गा रही थी। तभी घर के बाहर शोर मचने लगने लगा। धरो, पकड़ों, मारो, पीटो के शोर से दहशत फैल गयी। हाथ में लाठी डंडा और धारदार हथियार लेकर लगभग एक दर्जन लोग विवाह के घर पर हमला कर दिये और जो भी मिला उसे मारने पीटने लगे। परिजनों का कहना है कि लाखों के गहने लूट लिये। घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया किन्तु आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है। मामला शुकुलपुर निवासी सूर्य नारायण शुक्ला के घर का है।
पुलिस डायरी में दर्ज हुई घटना के अनुसार 23 मई को साढ़े छह बजे राममूर्ति शुक्ला पुत्र सोमनाथ, सुरेश, राकेश, नागेश, मिथिलेश पुत्र राममूर्ति शुक्ला, शिवम पुत्र सुरेश शुक्ला, गणेश प्रसाद शुक्ला पुत्र रामचंद्र शुक्ला, विंध्यवासिनी शुक्ला, संतोष शुक्ला पुत्र मुरलीधर शुक्ला व बीना देवी पत्नी विद्या वासिनी शुक्ला ने एक नाजायज गोल बनाकर सरिया लाठी डंडा हाकी व तलवार से लैस होकर वादी के घर के अंदर घुस आए मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए परिवार को मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसमें सुरेश शुक्ला ने सूर्य नारायण शुक्ला पर तलवार से प्रहार किए और राकेश व नागेश ने कमर, बांह व घुटने पर सरिया से प्रहार किया। जिससे सूर्य नारायण शुक्ला बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।
वादी के घर 31 मई को लड़की की शादी थी। वादी का कहना है कि हमारे घर पर तीन बुआ मेरी बड़ी बहन मेरी माताजी ने जब पिताजी को बचाने का प्रयास किए तो सभी हमलावरों ने लाठी-डंडे व हाथी से बुरी तरह मारा पीटा जिससे उनको गंभीर चोटें आई हैं। उक्त लोगों ने हमारे घर के अंदर बहन की शादी के लिए रखा ₹3,70,000 के गहने चांदी के कमरबंद, सोने की सिकड़ी, 2 जोड़ी चांदी का पायल, सोने का मंगलसूत्र, सोने की कान की बाली, सोने का झुमका व अन्य सामान सहित 40 इंच एलईडी टीवी लूटपाट करके ले गए और जाते-जाते हमारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के सेटअप बॉक्स उठा ले गए। वह कैमरे को तोड़ डाले जिससे इन लोगों के द्वारा की गई जानलेवा हमला व लूटपाट की घटनाओं कैमरे के सेटअप बॉक्स में कैद थी।
घटना के बाद वादी ने ज्ञानपुर कोतवाली में धारा 147, 323, 504, 506, 427, 395 व 457 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। वादी का कहना है कि घटना के तीन हप्ते बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहे है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सूर्य नारायण शुक्ला के पुत्र श्रीप्रकाश शुक्ला योगी ने बताया कि आरोपी दबंग और अपराधी किस्म के हैं। जिससे परिवार में दहशत है। पुलिस की लापरवाही से बड़ी घटना घट सकती है।