Home भदोही बेरासपुर में आयुष्मान पत्र के नाम पर वसूली

बेरासपुर में आयुष्मान पत्र के नाम पर वसूली

भदोही। सरकार जहां गरीबों के लिए योजनाएं लाकर उन्हें मुख्य धारा मे जोड़ने के लिए प्रयासरत है। जिले के कुछ भ्रष्ट लोग सरकारी वेतन पाने के बाद भी लोगो से खर्चा पानी के लिए वसूली करने से बाज नही आते है।
एक ऐसा ही मामला डीघ ब्लाक के बेरासपुर गांव में देखने को मिला जहां गांव की आशा कमरूनिंशा खुलेआम आयुष्मान पत्र के लिए सुविधा शुल्क मांग रही है। पूछने पर कहती है कि डीघ ब्लाक के डा गुलाब यादव का आदेश है जो पैसा नही देगा उसका आयुष्मान पत्र वापस कर दिया। गांव कई लोग पैसा नही दिया और आशा ने उनको आयुष्मान पत्र नही दिया। जबकि कुछ लोगों ने पैसा देकर आयुष्मान पत्र लिया।
इस बाबत जब मुख्य चिकित्साधिकारी से बात की गई तो उन्होनें पैसा लेना गलत बताया। यदि सरकार के योजनाओं में लोग ऐसे ही पलीता लगायेंगे तो सरकार की योजना को सही व्यक्ति तक पहुंचना असंभव हो जायेगा।

Leave a Reply