भदोही। अपराध करने वाले शायद इस बात को भूल जाते है कि उनके द्वारा किये गये अपराध का पता एक न एक दिन अवश्य चलेगा लेकिन अपने तत्कालीन सुख सुविधाओं के लिए अपराध करने से बाज नही आते। लेकिन पुलिस अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर कर उन्हे सलाखों के पीछे डाल कर लोगो के प्रति पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करते है। एक ऐसा ही वाकया भदोही जिले की क्राइम ब्रांच व गोपीगंज पुलिस की संयुक्त प्रयास से एक बड़ी कामयाबी मिली। जिसमें अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार कर चोरों के कब्जे से पांच मोटरसाइकिल तमंचा व चाकू बरामद किया। और आठ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है।
भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के निर्देश में जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व वाहनों की बरामदगी हेतु जनपद के समस्त थानों के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम को निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही और क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित टीम थाना गोपीगंज और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा धरातलीय सूचना के आधार पर 5 फरवरी 2020 को दो सक्रिय शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, और उन चोरों के कब्जे से 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों का एक गैंग है जो वाराणसी जौनपुर प्रयागराज मिर्जापुर में अपने साथियों के साथ मिलकर बस स्टैंड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, व बड़े बड़े संस्थानों पर खड़ी मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन चोरी कर लेते हैं और चोरी की वाहनों को आसपास के जिलों में सस्ते दामों में बेच देते हैं। तथा पैसों को अपने सुख सुविधा में खर्च करते हैं। पुलिस ने रेहान पुत्र शौकत तथा अंकित शर्मा पुत्र लक्ष्मी शर्मा निवासी कुलमनपुर, गोपीगंज, भदोही को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य 8 वांछित सदस्य हैं। जिनमें सात भदोही जिले के और एक प्रयागराज जिले का है। जो फरार चल रहे है। गिरफ्तार रेहान उर्फ मुन्ना के खिलाफ कुल 25 मामले पंजीकृत है जिसमें वाराणसी जौनपुर प्रयागराज भदोही के अलावा वह बिहार के चैनपुर में भी वांछित है। जबकि अंकित शर्मा के खिलाफ भदोही जिले के तीन मुकदमा दर्ज है।
गैंग के अन्य सदस्यों के अपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों से की जा रही है गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में गोपीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद राय उपनिरीक्षक मोहम्मद सगीर हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर कांस्टेबल विष्णु तथा क्राइम ब्रांच के अजय सिंह प्रभारी स्वाट टीम हेड कांस्टेबल कांस्टेबल कांस्टेबल कांस्टेबल नरेंद्र सिंह कांस्टेबल कांस्टेबल नीरज यादव कांस्टेबल सुनील कनौजिया तथा कांस्टेबल चालक सुभाष सिंह शामिल रहे।