Home भदोही भदोही क्राइम ब्रान्च को मिली बड़ी सफलता: स्कूल वैन हादसे के दूसरे...

भदोही क्राइम ब्रान्च को मिली बड़ी सफलता: स्कूल वैन हादसे के दूसरे आरोपी को धर दबोचा

574
0

गत दिनों स्कूल वैन हादसे में झुलसे 18 बच्चों के मामले में क्राइम ब्रान्च को बड़ी सफलता हासिल हुई है। चालक की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रान्च ने स्कूल संचालक को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है।

गौरतलब हो कि 12 जनवरी को स्कूल वैन में आग लगने से 18 बच्चे झुलस गये थे। इस वैन में एस0सी0 कानवेन्ट स्कूल के बच्चे ड्राईवर द्वारा ले जाया जा रहा था कि ग्राम लखनो में मारूति वैन जो गैस सिलेण्डर से संचालित किया जा रहा था । जिसमें आग लग गयी थी। इस घटना के सम्बन्ध में थाना ज्ञानपुर पर मु0अ0सं0 05/19 धारा 326,308,420 भादवि व मोटर वाहन अधिऩियम 1988 की धारा 52,66(3) व 207 MV ACT बनाम 04 व्यक्ति पंजीकृत है। जिसमे वाहन चालक को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

hmara purvanchal
मीडिया से बात करते एएसपी

उक्त घटना में नामित अभियुक्त एस0 सी0 कानवेन्ट स्कूल प्रबन्धक/संचालक सुशील कुमार दूबे पुत्र श्रीचन्द्र दूबे निवासी गोसाईपुर अजयपुर थाना ज्ञानपुर भदोही को दिनांक 16.01.2019 को गिरफ्तार करके महत्वपूर्ण सफलता क्राइम ब्रान्च ने हासिल की।
पूछताछ करने पर घटना के मुख्य अभियुक्त एस0 सी0 कानवेन्ट स्कूल प्रबन्धक/संचालक सुशील कुमार दूबे पुत्र श्रीचन्द्र दूबे ने बताया कि मैं मिल्की ज्ञानपुर स्थित एस0 सी0 कानवेन्ट स्कूल का संचालन करता हुँ मेरी पत्नी एस0 सी0 कानवेन्ट स्कूल की प्रधानाचार्या है मै उस कालेज को अवैध रुप से चला रहा हूँ। तथा शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त नहीं किया हूँ। स्कूल मे बच्चों को लाने व ले जाने के लिए मारुति वैन नं0 यूपी 66 एस0 4569 अशोक कुमार दूबे पुत्र ब्रम्हदेव दूबे निवासी दुलहीपुर थाना ज्ञानपुर भदोही से किराये पर लेकर चलवाता हूँ। जिसका चालक मनोज कुमार है। उक्त मारुति वैन घरेलू सिलेन्डर से चलती है जो मेरी पत्नी के नाम से कनेक्शन है। ब

बताया गत शनिवार को वाहन चालक मारुति वैन में बच्चो को लेकर स्कूल जा रहा था कि अचानक ग्राम लखनो के पास गैस रिसाव के कारण आग लग गयी बच्चे चिल्लाने लगे गावंवालों के डर से जलती गाड़ी को ग्राम लखनों में चालक छोड़कर भाग गया। चालक के सूचना पर मैं घटनास्थल पहुचा और घटना की गम्भीरता को देखते हुये डर के कारण मै अपनी पत्नी को स्कूल जाने से मना कर दिया और मै भाग गया था मै छुपकर रह रहा था।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रान्च के मेराज अली, सचिन झा, इंदुप्रकाश गौतम, नरेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह को 10 हजार रूपये प्रात्साहन राशि देने की घोषणा की है।

Leave a Reply