भदोही क्राइम ब्रान्च की टीम जिस मुस्तैदी और जिम्मेदारी से लगातार अपने कारनामों को अंजाम देकर सुर्खियों में बनी हुई है, उससे तो यही लगता है कि अब भदोही में कोई भी अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचेगा। सब पवित्र कर दूंगा के स्लोगन पर काम कर रही क्राइम ब्रान्च की टीम अभी दो सनसनीखेज हत्याओं की गुत्थी सुलझाकर खाली ही हुई थी कि एक और खुलाशे से साबित हो गया कि क्राइम ब्रान्च की टीम एक मामले की तफ्सीस में जुटकर भी दूसरे मामले पर निगाह बनाये रखती है। जिस तरह परत दर परत खुलाशे हो रहे हैं, उसे देखकर यहीं लगता है कि ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही होता होगा किन्तु भदोही क्राइम ब्रान्च किसी फिल्म में नहीं बल्कि हकीकत में अपने कारनामों को अंजाम देने में जुटी है।
शुक्रवार को इस टीम ने जो खुलाशा किया है उससे जिले का रिकार्ड टूट गया है। अभी तक जिले में चारी किये गये सिर्फ 12 वाहनों के बरामद होने का रिकार्ड था जिसे तोड़ते हुये क्राइम ब्रान्च ने एक साथ 23 वाहनों को बरामद कर दो शातिर चोरों को गिरफ्त में लिया है। यह रैकेट वाहन चोरी करने के बाद अन्य जिलों में औने-पौनें दाम बेच दिया करता था। यदि थोड़ा भी असमंजस दिखे तो उसके विभिन्न पार्ट को अलग-थलग करके गैरेज वालों को बेच देता था।
गौरतलब है कि भदोही एसपी सचिन्द्र पटेल ने जनपद में हो रही वाहन चोरी की रोकथाम व वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिये स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह को विशेष दिशा निर्देश देते हुए अभियान चलाकर गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया था। जिसके क्रम मे स्वाट टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत यादवेन्द्र यादव क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में क्राइम ब्रान्च (स्वाट टीम), थाना ऊंज पुलिस, थाना सुरियावां पुलिस व दुर्गागंज पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुयी है। टीम ने जनपद व आस पास के जनपदों में वाहनों की चोरी करने वाले गैंग के 02 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से उनकी निशानदेही पर कुल 15 अदद दोपहिया वाहव व 01 अदद चारपहिया वाहन के साथ साथ चोरी की लगभग 07 मोटर साइकिल के कटे हुए पार्ट्स बरामद किया । गिरफ्तार अभियुक्त जनपद इलाहाबाद, भदोही, जौनपुर व अन्य सीमावर्ती जनपदो से वाहन चोरी कर बेच देते थे।
भदोही पुलिस अधीक्षक सचीन्द्र पटेल ने मीडिया को बताया कि इलाहाबाद जनपद के दो आरोपी थाना फूलपुर का उग्रसेन पुर निवासी राहुल कुमार पुत्र शिव बरन राम एवम् प्रवीण कुमार सरोज पुत्र राजीत राम सरोज जोकि रस्तीपुर थाना सराय ममरेज का निवासी हत्थे चढ़ चुका है, फरार 3 अभियुक्तों में इलाहाबाद के राजन सोनी पुत्र भोला सोनी निवासी हरीगंज नेदुला थाना सराय, सनी भारतीय पुत्र अज्ञात निवासी सरायपीथा थाना हंडिया के साथ मुलायम विन्द पुत्र बब्बे विन्द निवासी नेदुला बाजार थाना सराय ममरेज जनपद इलाहाबाद की बेसब्री से तलाश जारी है।
यहीं हैं बरामद वाहन
1 – हीरो होण्डा पैसन प्रो रंग काला नं0 UP70 BM 3356, अपाचे रंग सफेद नं0 UP 0 CB 617 (अस्पष्ट नम्बर), सुपर स्प्लेन्डर रंग काला सफेद बिना नम्बर की, स्प्लेन्डर प्रो रंग काला नीला नं0 70GJ 9765 (अस्पष्ट नम्बर), हिरो होण्डा पैसन प्रो रंग काला बिना नम्बर की, हिरो होण्डा डान रंग लाल बिना नम्बर की, स्प्लेन्डर प्लस रंग काला सिल्वर नं0 UP62AD 0532, हिरो होण्डा सुपर स्पलेन्डर रंग काला नीला नं0 UP66 CY 0669, होण्डा लिवो रंग नीला नं0 UP70DJ 7855, हिरो होण्डा पैसन रंग काला बिना नम्बर की, स्प्लेन्डर प्रो रंग हरा काला नं0 UP66 C 1374, स्प्लेन्डर प्रो रंग काला नीला नं0 UP62 Q 3464, टीवीएस विक्टर रंग लाल बिना नम्बर की, होरो होण्डा पैसन प्रो रंग काला नं0 UP66 Z 8993, हिरो सुपर स्प्लेन्डर रंग काला बिना नम्बर की, महिन्द्रा बोलेरो रंग सफेद नं0 UP62 AZ 2050, 03 अदद बोरी में लगभग 07 मोटर साइकिल के कटे हुए पार्ट्स।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उप निरीक्षक अजय सिंह (प्रभारी स्वाट टीम), कांस्टेबल सचिन झा, इन्दु प्रकाश, मेराज अली, अनिरुद्ध बैसवार, अजय यादव, का0 चा0 सुभाष सिंह ( क्राइम ब्रान्च ) के साथ ऊंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल पंकज कुमार, मनोज यादव सहित प्रभारी निरीक्षक भैया छविनाथ सिंह थाना दुर्गागंज मय हमराह एवम् प्रभारी निरीक्षक संजय राय थाना सुरियांवा मय हमराही शामिल हैं।