भदोही। जनपद के महापर्व भदोही महोत्सव के तीसरे दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका आरम्भ 8 मार्च रविवार सुबह 8 बजे होगा। वाराणसी रोड के अभयनपुर स्थित मैदान में जनपद के अनुभवी चिकित्सको के द्वारा रोगियों की जांच व उपचार किया जायेगा। इस दौरान रोगियों को पैथेलॉजी, ईसीजी, दवा आदि सुविधायें नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।
बता दें कि भदोही महोत्सव स्वास्थ्य शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय दूबे, डॉ. गुलाब वर्मा व मुमताज अहमद। नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. पी.के. सिंह। नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.एन. मिश्रा व डॉ. मनीष सिंह। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अजहर, डॉ. समर, डॉ. अनुराध, डॉ. प्रज्ञा। चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश व डॉ. जुनैद रहेंगे।
इसी तरह हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधाकर सिंह, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. शेखर पुरी। अस्थि रोग डॉ. के.पी. जायसवाल व डॉ. आर.के. सिंह। श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉं शफत इमाम। न्यूरो सर्जरी डॉ. अशोक, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. चिन्मय हर्ष, सर्जरी— डॉ. ए.के. गुप्ता व डॉ. आर. के. पटेल रहेंगे।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक डॉं. आर.के. मौर्य व डॉं. अजय बरनवाल, होमियोपैथ चिकित्सक डॉ. मकसूद आलम डॉ. अनिल गुप्ता। दांत रोग विशेषज्ञ डॉ. एच. खान व डॉ. सी.डी. द्विवेदी रहेगे। इसी तरह पैथोलॉजी व ईसीजी की जांच डॉ. संतोष उमर व डॉ. सी.एन बिंद करेंगे।
इस मामले में जानकारी देते हुये जीवनदीप हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. ए.के. गुप्ता ने बताया कि अभयनपुर के मैदान में हर रोग की जांच, दवा आदि के लिये अलग कक्ष बनाये गये हैं। रोगियों को कोई परेशानी न हो इसके लिये भरपूर व्यवस्था की गयी है।