Home भदोही मार्च में आयोजित होगा भदोही महोत्सव, प्राख्यात कवि व फिल्मी कलाकार बिखेरेंगे...

मार्च में आयोजित होगा भदोही महोत्सव, प्राख्यात कवि व फिल्मी कलाकार बिखेरेंगे जलवा

1021
0

भदोही। विगत दो वर्षों से आयोजित ‘भदोही महोत्सव’ का आगाज तीसरे वर्ष होने जा रहा है। इसके लिये तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। आगामी मार्च महीने के 6,7 व 8 तारीख को महोत्सव की धूम रहेगी।

इस बारे में जानकारी देते हुये जीवनदीप हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अजित कुमार गुप्ता ने बताया कि महोत्सव की शुरूआत 6 मार्च को होगी। जिसमें कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में अनामिका जैन अंबर, सुरेश अलबेला, सौरभ जैन सुमन, संजय झाला, तबस्सुम अश्क, मोहन मुंतजिर आदि कवि अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

वहीं 7 मार्च को बालीबुड के कलाकारों का जमावड़ा होगा। जिसमें मुम्बई के नामी गिरामी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि 8 मार्च को विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में स्थानीय चिकित्सकों के अलावा मुम्बई के चिकित्सक भी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। स्वास्थ्य शिविर में एक्सरे, खून की जांच, अल्ट्रासाउण्ड आदि जांच बिल्कुल नि:शुल्क रहेगी। जिसमें मरीज अपना इलाज करा सकते हैं।
इसके अलावा गतवर्ष की तरह मैराथन, क्रिकेट, कुश्ती आदि खेलों का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply