तीन दिन के कार्यक्रम में योग, खेलकूद, कवि सम्मेलन, बालीवुड नाईट व स्वास्थ्य शिविर की रहेगी धूम
भदोही। पिछले दो वर्षों से आयोजित हो रहे भदोही महोत्सव की तीसरी वर्षगांठ का आगाज शुक्रवार को होगा। महोत्सव में योगा, खेलकूद, कवि सम्मेलन, बालीवुड नाईट व बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। समारोह का उद्घाटन उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवीन्द्र जायसवाल करेंगे। तथा समापन पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ त्रिपाठी करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुये भदोही महोत्सव सोसायटी के अध्यक्ष व फिल्म निर्माता निर्देशक कृष्णा मिश्रा ने बताया 6 मार्च को महोत्सव की शुरूआत सुबह साढ़ पांच बजे अभयनपुर मैदान में योगा से होगी। इसी मैदान में शाम को साढ़े सात बजे कवि सम्मेलन शुरू होगा, जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवीन्द्र जायसवाल के हाथों होगा। कवि सम्मेलन में कवियत्री डॉ. अनामिका अंबर, वीर रस के कवि अखिलेश द्विवेदी, लाफ्टर शो के विजेता सुरेश अलबेला, वीर रस के कवि सौरभ जैन सुमन, हास्य कवि संजय झाला, शायरा तबस्सुम अस्क व शायर मोहन मुंतजिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
बताया कि 7 मार्च को बॉलीवुड व किड्स स्टार नाईट का आयोजन किया गया है। जिमें मुम्बई से मो. सलामत, अनन्या, हितेश लवंगिया, अनुकृति, महेश भानुशाली, रिया ठाकुर, जय वर्मा, मिथिला माली, सोहम वर्मा, निवेदिता मोदक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगेी।
श्री मिश्रा ने बताया कि 8 मार्च को सुबह 8 बजे से अभयनपुर के मैदान में बृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें हर प्रकार के रोग जैसे— बाल रोग, हृदय रोग, पेट रोग, न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, श्वांस रोग, डायबिटिज, स्त्री रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, नाक, कान, गला, दांत, मानसिक रोग की जांच होगी। साथ ही आवश्कतानुसार मरीजों की ईसीजी, अल्ट्रासाउण्ड, पैथोलॉजी जांच नि:शुल्क की जायेगी। स्वास्थ्य शिविर में जनपद के अलावा मुम्बई सहित अन्य शहरों के एलोपैथी, होमियोपैथी व आयुर्वेद के अनुभवी चिकित्सक मौजूद रहेंगे। शिविर में सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण किया जायेगा।
बताया कि महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिये समय दिया जायेगा। महोत्सव में मैराथन, क्रिकेट, कबड्डी, बालीबाल, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, हॉकी, कुश्ती, टेबल टेनिस, खो—खो आदि खेलों का आयोजन किया गया है जो जिला स्टेडियम मूंसीलाटपुर में संपन्न होगा। महोत्सव का समापन प्रदेश के पर्यटन मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी करेंगे।