Home भदोही भदोही में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट, घंटो...

भदोही में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट, घंटो चले ईट-पत्थर बाइक क्षतिग्रस्त

659
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

पूर्वांचल के भदोही कोतवाली अन्तर्गत सर्रोई बाजार के सरोज बस्ती के लोगो में चली आ रही कोटे की दुकान व पुरानी रंजिश को लेकर सरोज समुदाय के दो पक्ष मंगलवार की सुबह मामूली कहासुनी के बाद आमने-सामने हो गये। दोनो तरफ से जमकर पथराव हुआ। जिसमें दोनो पक्ष से कुल आठ लोग घायल हो गये। तथा एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। मारपीट व पथराव की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी भदोही अभिषेक कुमार पाण्डेय सहित तीन थानों की पुलिस व यूपी-100 डायल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को उपचार हेतु महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सर्रोई बाजार स्थित सरोज बस्ती के दो गुटों में काफी समय से सस्ते गल्ले की दुकान सहित जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। आज मंगलवार की सुबह सरोज बस्ती निवासी राम आसरे का पुत्र राहुल सरोज बाइक से अपने गांव की सड़क से निकल रहा था। जहां कुछ महिलाएं सड़क पर बैठी थी। राहुल ने सड़क से हटकर बैठने की बात कही। जिस पर महिलाओं ने राहुल को तेज रफ्तार बाइक चलाये जाने पर एतराज जताया। राहुल व महिलाओें में कहासुनी होनी लगी। देखते ही देखते घर के पुरूष सदस्य भी बीच-बचाव के लिए पहुंच गये। बीच-बचाव के साथ गाली-गलौज शुरू हो गया। इतने मे सरोज बस्ती के दोनो गुट आमने-सामने हो गए। दोनो तरफ से जबरदस्त ईट-पत्थर चलने लगे। एक पक्ष ने राहुल की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।

घंटो चले ईट-पत्थर व लाठी-डंडे में दोनो पक्षों से कुल आठ लोग घायल हो गये। जिसमें सपना (10 वर्ष), कृणा देवी (50 वर्ष), ममता (40 वर्ष), निर्मला (70 वर्ष), शांति देवी (60 वर्ष), प्रमोद (27 वर्ष), सुजीत (26 वर्ष), प्रीतम (25 वर्ष) को चोटे आयी है। मारपीट की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय औराई, चौरी तथा भदोही कोतवाली पुलिस सहित यूपी-100 डायल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी। तथा पथराव कर रहे लोगो को खदेड़ लिया। सभी घायलों को उपचार हेतु महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। सरोज व्यक्ति के एक पक्ष का आरोप था कि कुछ समय पूर्व पुलिस से शिकायत की गई थी। दिए गये प्रार्थना पत्र में कहा कि बस्ती के दूसरे पक्ष के लोग षड़यंत्र रच रहे हैं। जो कभी भी मारपीट कर सकते हैं। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया। अगर भदोही कोतवाली की पुलिस मामले को गंम्भीरता से ली होती तो इस तरह की घटना न घटती।

Leave a Reply