पूर्वांचल के भदोही जिले के अंतर्गत घोषिया बाजार में रस्सी खरीदने को लेकर पक्षों के बीच बवाल हो गया। दोनों पक्ष दो अलग अलग समुदाय के हैं। इस घटना में दुकान में तोड़फोड़ की गयी और एक युवक को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया है। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार औराई थाना क्षेत्र के घोषिया बाजार में अशफी नामक व्यक्ति की दुकान है। उसकी दुकान पर हलीम नामक युवक बकरा बांधने के लिये रस्सी खरीदने गया। थोड़ी देर में वापस आकर रस्सी छोटी होने की शिकायत किया तो तूं—तूं मैं—मैं शुरू हो गयी। इसी विवाद के बीच हलीम के दो भाई मुन्ना और भैया तथा चाचा का लड़का मेराज भी आ गया। इसके बाद दुकान में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। जब अशर्फी के लड़के अमन ने उन्हें रोकने की कोशिस की उसे भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।
घटना की खबर सुनते ही मौके पर औराई कोतवाल सुनील दत्त दूबे और क्षेत्राधिकारी रामकरन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। त्योहार को देखते हुये मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। घायल अमन को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 व 452 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।