Home भदोही भदोही लोक सभा में जगह-जगह हो रही है, विकास की मांग

भदोही लोक सभा में जगह-जगह हो रही है, विकास की मांग

673
0
हमार पूर्वांचल
भदोही न्यूज़

लोकसभा 2019 के मद्दे नज़र भाजपा द्वारा पदयात्रा निकाली गयी है। जो गाँव-गाँव जा कर लोगों से भाजपा और मोदी सरकार के विषय में बात कर 2019 के आधार को मजबूत कर रहे हैं। पदयात्रा के नेता जँहा भी जा रहे उन्हें कुछ ना कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

एक तरफ भदोही विधान सभा के छनौरा से अभिया को जोड़ने वाली सड़क को लेकर गाँव वाले रोड़ नहीं तो वोट नहीं का नारा दिये हुए हैं।

दुसरी तरफ भाजपा के कई कार्यक्रम में ज्ञानपुर विधान सभा के विधायक श्री विजय मिश्रा की उपस्थिति से जहाँ जनता विकास की आस को और भी लालायित नजरों से देख रही है, वहीं भाजपा नेताओं की बोलती बन्द है।

आज का ताजा मामला ज्ञानपुर विधनसभा का है, जहाँ पदयात्रा के दौरान लोगों से सम्पर्क करने उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री एवम् जिला प्रभारी माननीय संजय राय जी बुथ संख्या 201 कलिंजरा गोपालापुर पहुंचे। यह गाँव गंगा किनारे स्थिति है। यहां पर सभी गाँव वालों ने मिल कर बूथ कमेटी अध्यक्ष भाजपा श्री शोभनाथ तिवारी और जिला संयोजक नमामि गंगे श्री मातास्वरूप शुक्ल की अगुवाई में, उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री एवम् जिला प्रभारी माननीय संजय राय जी को गांव का ज्वलन्त मुद्दा राजराजेश्वरी (कालीमाई) मन्दिर के सामने “मिट्टी का बाँध” बनवाने के लिए एक पत्रक दिया।

हमार पूर्वांचल
राजराजेश्वरी (कालीमाई) मन्दिर

जनता को उम्मीद है कि लोक सभा 2019 चुनाव के पहले पद यात्रा नेताओं के माध्यम से शायद विकास की लहर दौड़ जाए।

Leave a Reply