भदोही। गोपीगंज थाना के मदनपुर निवासी वकील बिन्द की गुरूवार को छत्तीसगढ में मौत हो गई थी। शनिवार को शाम को वकील का शव मदनपुर पहुंचा लेकिन परिजन व क्षेत्र के लोग वकील को शहीद का दर्जा न देने से है आक्रोशित है।
मालूम हो कि राजपूत ग्राउंड में दौडने वाले सैकड़ों धावकों ने रामचन्द्र यादव के नेतृत्व में रविवार को अलसुबह वकील के घर पर पहुंच कर वकील को शहीद का दर्जा देने की मांग की। कहा कि जिले के इस लाल को सरकार व प्रशासन शहीद का दर्जा दे।
विदित हो कि शनिवार को शाम को हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ठाकुर सहित राजनाथ पैकरा, दीपक मौर्या, रविन्द्र कुमार, अवधेश और हिलारयुश कुजुर वकील के शव के साथ मदनपुर आये है। लेकिन मीडिया से कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है। आखिर वास्तविक स्थिति की सही जानकारी कैसे हो? परिजनों को कोई लिखित जानकारी न देना और शव के साथ आये साथियों का कुछ बात बताने से मना करना कई तरह का सवाल छोड रहा है जनमानस में। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।