Home खास खबर भदोही कालीन मेले में पीएम और सीएम की तस्वीर न होने पर...

भदोही कालीन मेले में पीएम और सीएम की तस्वीर न होने पर भाजपा नेताओं की नाराजगी

67
0

भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट में आयोजित कालीन मेले को लेकर सवाल उठ खड़ा हुआ है, जिससे भाजपा नेताओं के बीच नाराजगी देखी गई। भाजपा नेताओं ने इसे साजिश करार देते हुए इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही है। मामला यह है कि सीईपीसी द्वारा आयोजित कालीन मेले में कालीन उद्यमी और उद्योग की संस्थाएं उम्मीद करती हैं कि सरकार उन्हें बढ़ावा देने के लिए सहयोग करेगी। केंद्र और राज्य सरकारें फंड भी उपलब्ध कराती हैं और सभी अपेक्षित सुविधाएं भी देती हैं।

लेकिन जिस मेले में विदेशी खरीदार और केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं, उस मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें नहीं लगाई गईं, जिससे लोगों में नाराजगी है। इस मुद्दे पर मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल और भाजपा काशी प्रांत मंत्री आशीष सिंह सहित कई नेताओं ने आपत्ति जताई।

आशीष सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुखिया हैं, फिर भी उनकी तस्वीर नहीं लगाई गई। प्रधानमंत्री की फोटो भी नहीं लगी। हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे।

जब केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया और गोलमोल बातें कहकर आगे बढ़ गए। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि पीएम के बिना यह बिल्डिंग और कालीन मेला संभव नहीं है।

Leave a Reply