Home मुंबई भदोही के रामश्रृंगार पर मुम्बई में कहर, बाल बाल बचा परिवार

भदोही के रामश्रृंगार पर मुम्बई में कहर, बाल बाल बचा परिवार

मुम्बई। पालघर जिले के बसई में रहने वाले सुरियावां हरिपुर अभिया ​पूरेदरियाव निवासी रामश्रृंगार दूबे पर मुम्बई में हो रही बारिश के कारण ऐसा कहर बरसा कि उनका पूरा परिवार बाल बाल बच गया, लेकिन उनका आवास पूरी तरह धराशायी हो गया।

mumbai
धराशाई हुआ बिजली का खंभा

बता दें कि शनिवार की भोर में हुए भीषण हादसे में भदोही जिले के सुरियावा थाने के हरीपुरअभिया (पूरेदरियाव) पंडित रामशृंगार दूबे का पूरा परिवार बाल – बाल बच गया। सातिवली गांव के मुम्बई- अहमदाबाद हाईवे पर सागर फीलिंग के पास इनका बेहद पुराना आवास था। भोर में हुईं बारिश में एक कम्पनी के बिल्डिंग की दीवाल गिर गई। जिसकी वजह से पूरा आवास धराशाई हो गया।

मीडिया से बात करते पीड़ित
मीडिया से बात करते पीड़ित

आवास पर हाई वोल्टेज खम्भा गिर पड़ा। लाखों की क्षति हुईं है। लेकिन ईश्वर की कृपा रही की पूरा परिवार सुरक्षित बच गया। इस हादसे में पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। बता दें कि मुम्बई प्रशासन की लापरवाही से कई जर्जर आवास व कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है जिसके कारण अक्सर बारिश में ऐसे हादसे होते रहते हैं। हर साल होने वाले ऐसे हादसों के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुलती है।

Leave a Reply