Home भदोही भदोही लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी के साथ कहीं हो न जाये भितरघात

भदोही लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी के साथ कहीं हो न जाये भितरघात

2036
4

बाहरी भगाओं के नारे के साथ भदोही सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त का विरोध करने के बाद जब श्री मस्त को बलिया से टिकट दे दिया गया तो उनलोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी जो लोकसभा में टिकट पाने की आस संजोये बैठे थे, लेकिन बसपा से भाजपा में शामिल करके पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। हालांकि अब उन्हीं के मुहं पर ताला बंद हो गया है किन्तु दिल का दर्द चेहरे पर साफ दिखायी दे रहा है।

भदोही लोकसभा: स्थानीय बनाम बाहरी और विकास बनाम माफिया बन रहा चुनावी मुद्दा

नामांकन के दिन भाजपा के नेताओं की हाजिरी तो लगी किन्तु आम कार्यकर्ता इससे दूर दिखायी दिया। आजकल भदोही विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी का फेसबुक पर किया गया एक कमेन्ट खूब शेयर किया जा रहा है। जिसमें उन्होने बाहरी भगाओ भदोही बचाओ के नारे का समर्थन किया था। चुनाव प्रचार में लगे भाजपा प्रत्याशी के अंदर यह भी संशय है कि जो लोग उनके साथ हैं क्या वे दिल से समर्थन कर रहे हैं या फिर बाहरी भगाओं के नाम पर उनके साथ भितरघात भी हो सकती है। लेकिन इस कमेन्ट की सच्चाई को सोशल मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। चौरी में हुये बम विस्फोट के बाद किसी पोस्ट पर यह कमेन्ट आया था किन्तु इसे चुनाव के दौरान पोस्ट किया जा रहा है। जबकि विधायक जी के बाहरी भगाओ का मकसद बंग्लादेशी भगाओ था।

इस्लाम की जमीन पर भारतीय संस्कृति को सम्मान

4 COMMENTS

  1. […] भी पढ़िये— भदोही लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी के साथ क… भदोही लोकसभा: स्थानीय बनाम बाहरी और […]

  2. […] भी पढ़िये— भदोही लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी के साथ क… भदोही लोकसभा: स्थानीय बनाम बाहरी और […]

  3. […] भी पढ़िये— भदोही लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी के साथ क… भदोही लोकसभा: स्थानीय बनाम बाहरी और […]

Leave a Reply