भदोही – 19 लाख 13 हजार 568 मतदाता 12 मई को मताधिकार का प्रयोग का अपना सांसद चुनेगे l मतदान के पहले इन दिनों चाय पान की दुकानों से लेकर हर तरफ सिर्फ लोगो में चुनावी चर्चा हो रही है। कोई बाहरी तो कोई विकास के मुद्दों पर चर्चा कर रहा है। हमारा पूर्वांचल आज से अपनी खास पेशकश वोटर बोले में आपको बताएगा की लोकसभा के अलग -अलग इलाको में वोटर किस तरह की चर्चा में मशगूल है।
स्थान – गोपीगंज कब्ज़ा का मिर्ज़ापुर रोड एक चाय की दुकान पर कुछ लोग चाय की चुस्कियों के साथ चुनावी चर्चा कर रहे थे l अनिल शुक्ला ने कहा की भैया इस समय तो सिर्फ एक ही मुद्दा है बाहरी और विकास का, बाहरी नेताओ को तो यह भी अच्छे से नहीं पता की भदोही में किस तरह की समस्या है?
जीतने के बाद तो ऐसे लोग दिखते ही नहीं है ऐसे में स्थानीय प्रत्याशी हो जो अपने क्षेत्र का भला कर सकता है। अभी अनिल शुक्ल की बात पूरी नहीं हुई थी की हंडिया के प्रमोद दुबे ने धाराप्रवाह में बोलना शुरू कर दिया उन्होंने कहा की भाई इन दिनों जाति बिरादरी की राजनीत हो रही है जो ठीक नहीं है हमे तो सिर्फ विकास से मतलब है और अनिल भैया आपने सही कहा की सांसद तो स्थानीय ही होना चाहिए। तभी कुछ सामान लेकर चाय की दुकान पर पहुंचे किसान लाल जी यादव चुनावी चर्चा में कूद पड़े और उन्होंने कहा भैया अबकी चुनाव तो बड़ा रोमांचक होता जा रहा है नामांकन में जो भीड़ बसपा के प्रत्याशी के साथ थी की लोगो में अभी तक उसी की बात हो रही है और लगता है की उन्होंने जो जिले में काम किया है उसकी वजह से जनता उन्हें ही न जीता दे।
इसी दौरान इन लोगो के साथ बुजुर्ग खूब लाल से भी रहा नहीं गया पान खाते खाते वह भी बोल पड़े की भैया का बताई ई समय लोग जातिवाद पर वोट मांग रहे है जो बड़ा गड़बड़ है कोई ब्राह्मणो को उल्टा सीधा बोल रहा है तो कोई सफाई दे रहा है की मैं ब्राह्मण विरोधी नहीं हूँ , अब तो जमीनी मुद्दों पर बात ही नहीं हो रही है हमारे समय वोट मांगने वाले नेता आते थे तो विकास की बात कर वोट मांगते थे। खूबलाल की बात खत्म होते श्याम चंद ने कहा की राष्ट्रहित में मै तो अपना वोट करूँगा। तभी सामने से एक बोलोरो गाडी आई तभी खूबलाल ने सड़क पर पान की पिचकारी मारी और दुकानदार को रूपये देकर सभी लोग अपनी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए गाडी में बैठकर निकल गए।
इस तरह की चुनावी चर्चाओं का माहौल इस समय हर तरफ देखने को मिल रहा है किसी ने अपना मन बना लिया है की कहा वोट करना है तो कोई अभी यही सोच रहा है की किसे वोट करे। इस तरह की चर्चाओं से साफ़ है की भदोही का चुनाव बड़ा रोमांचक हो चला है अब आने वाली 23 तारीख को देखिये की जनता किसे चुनती है?
जल्द ही हम आपको किसी अन्य इलाके की ऐसे ही किसी चुनावी चर्चा से रूबरू करायेग। भदोही लोकसभा की गर्मागर्म चुनावी खबरों के लिए बने रहे हमार पूर्वांचल के साथ