Home भदोही भदोही लोकसभा : रमाकांत ने रमेश को दिखाया आईना, भाजपा के छूटे...

भदोही लोकसभा : रमाकांत ने रमेश को दिखाया आईना, भाजपा के छूटे पसीने

1280
0

नामांकन मे बसपा से पटखनी खा चुकी भाजपा को आज फिर कांग्रेस ने आईना दिखा दिया। आजमगढ़ के पूर्व सांसद बाहुबली नेता रमाकांत यादव ने भदोही लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन किया है। रमाकांत यादव भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये है। कांग्रेस ने उन्हें भदोही लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। नामांकन मे जुटी भीड़ भाजपाइयों के चेहरे पर चिंता बढ़ाने को काफी थी।

भदोही लोकसभा सीट पर सियासी संग्राम लगातार बढ़ता जा रहा है भाजपा और बसपा के नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है छठवे चरण में 12 मई को भदोही में मतदान होना है सभी प्रत्याशी नामांकन के जरिये अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैl रमाकांत यादव ने नामांकन के बाद एक जनसभा को सम्बोधित किया है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बयान दिया की वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे है जो सरकार हमारे संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है उस भाजपा सरकार को हटाने के लिए चुनाव लड़ रहे है। सांप्रदायिक और सामंतवादी ताकतों के खिलाफ उनका चुनाव है l वही जब उनसे पूछा गया की आपके बाहरी होने का बड़ा मुद्दा विपक्षी दल बना रहे है इस पर रमाकांत ने कहा की मैं पिछड़े समाज का बेटा हूँ इसलिए कहा जा रहा है भदोही से कई सांसद बाहरी रहे है। आपको बता दे की भदोही से बसपा से पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा और भाजपा से मझवां के पूर्व विधायक रमेश बिन्द मैदान में है सभी प्रत्याशी पूरी ताकत से चुनावी प्रचार में जुटे है और अपने अलग-अलग मुद्दों से मतदाताओं को लुभाने के प्रयास कर रहे है अब देखना है की 12 मई को भदोही की जनता किसे जीत दिलाती है।

इससे पहले शनिवार को बसपा से रंगनाथ मिश्रा और भाजपा से रमेश बिंद ने नामांकन किया था। जिसमे श्री मिश्रा की तरफ से जुटी भीड़ ने भाजपा के नामांकन को फीका कर दिया था। आज रमाकांत यादव के समर्थन मे जुटी भीड़ ने भाजपा समर्थको को सोचने के लिए विवश कर दिया होगा। हालंकि भीड़ जुटाने के मामले मे बसपा अभी तक आगे हैं। अब यह देखना रोचक होगा की पिछड़ी जाति का वोटर रमाकांत यादव या रमेश बिंद  को अपना नेता मानता हैं।

Leave a Reply