भदोही लोसकभा सीट का चुनाव का पारा इन दिनों बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है एक वायरल वीडियो भाजपा प्रत्याशी के लिए जी का जंजाल बन चुका है सोशल मिडिया पर लोग उनका जमकर विरोध कर रहे है तो दूसरी तरफ उनके समर्थक पक्ष में लिख तो रहे है लेकिन उनके पास भी समुचित जबाब देने के लिए शब्द नहीं है एक कमेंट अगर पक्ष में हो रहा है तो उसके बाद बड़ी सख्या में विरोध के कमेंट फेसबुक पर शुरू हो जा रहे है l
सोशल मिडिया के आलावा इस वीडियो की चर्चा गांव, कस्बो में भी जमकर हो रही है जिसके पास यह वीडियो नहीं है वह किसी और के सहारे इस वीडियो को देखने के लिए ललायत है। हमार पूर्वांचल की ख़ास पेशकश वोटर बोले में आज हमने इसी मसले पर जनता की बातो को सुनाl
स्थान – वेदपुर में भदोही -ज्ञानपुर रोड पर चाय की दुकान पर चर्चा ए ख़ास में यही मुद्दा गरमाया था हमार पूर्वांचल की टीम जब इस दुकान पर पहुंची तो कुछ लोग इसी मुद्दे पर चाय के साथ गर्मागर्म बहस करने में जुटे थे।
प्रदीप पांडेय के मोबाइल से कुछ लोग इस तीन मिनिट के वीडियो को देख रहे थे जैसे ही वीडियो खत्म हुआ तो प्रदीप ने कहा की देखा ब्राह्मणो के लिए किन शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है लोग कहते थे की रमेश बिन्द ब्राह्मण विरोधी है तब मैंने लोगो का विरोध किया था की ऐसा नहीं है आपकी बार सही उम्मीदवार भाजपा ने उतारा है लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद मुझे बड़ा कष्ट हुआ ऐसा नहीं सोचा था l तभी अनुराग मिश्रा चाय का कुल्हड़ फेकते हुए बोले पड़े की रमेश बिन्द तो बोल रहे है की यह फर्जी वीडियो है इसमें छेड़छाड़ की गई है फिर प्रदीप बोले की भाई अनपढ़ो जैसी काहे बात कर रहे है कही से देखकर और सुनकर लग रहा है की फर्जी है उनके इशारे देखो चोट लगी उस पर हाथ कहा गया, जनेऊ की बात कही तो उनका हाथ कहा गया उनके मुंह को देखे जो बोल रहे है वही तो आवाज आ रही है l
तभी प्रदीप का मोबाइल बज उठा प्रदीप ने फोन उठाया और किसी से बात की और उसे बताया की वह कहा खड़े है। उसके बाद उनके साथ खड़े जिनका नाम हम नहीं पूछ पाए उन जनाब ने कहा की देखो भाई हम तो इस चुनाव सिर्फ मोदी जी को देख रहे है उन्हें जिताया जाए रमेश बिन्द से क्या मतलब तभी एक अन्य व्यक्ति जो टेबिल पर बैठकर इन सबकी बाते सुन रहा था अमन गुप्ता नाम का उसने कहा की भाइयो ऐसा न कहो की मोदी को देखकर सब कुछ किया जाए हमारे साथ जिले में मोदी जी नहीं रहेंगे यहाँ वही रहेगा जो यहाँ से चुना जायेगा l इस बात पर कुछ लोगो ने उनका समर्थन किया तो कुछ लोग राष्टहित की बाते करने लगे l लोगो में बहस चल ही थी की बाइक से वह शख्स भी आ गए जिनका फोन कुछ देर पहले प्रदीप के पास आया था उन्होंने आते ही नया धमाका कर दिया की भाई एक और वीडियो रमेश बिन्द का वायरल हुआ है जो 12 मिनिट का है इतना सुनते ही सब उस वीडियो को देखने लगे l वीडियो देखने के बाद उन लोगो ने आपस में चर्चा की भाई इस नए वीडियो से तो पूरा राज खुल गया की यह वीडियो सही है इसमें तो भाजपा के पूर्व ज्ञानपुर प्रत्याशी महेंद्र बिन्द के साथ कई जिले के बिन्द समाज तमाम बड़े नेता भी बैठे है जिनका सम्बोधन में रमेश बिन्द ने नाम लिया है l
इन चर्चा को सुन रहे हमारे टीम के सदस्य ने जब लोगो से उनके नाम पूछे तब उन्हें पता लगा की हम भी न बोलते हुए उनकी चर्चा का एक हिस्सा थे l तभी जो भाई बाइक से आये थे अभिषेक सिंह उन्होंने हमसे ही सवाल दाग दिया की भाई आप बताये क्या सच्चाई है तो उन्हें एक छोटा सा जबाब देकर हमारी टीम वहां से निकल गई और वह लोग सड़क की तरफ अपनी बाइक की तरफ यही चर्चा करते हुए पहुँच चुके थे l
यह वोटरों की वह चर्चा का एक छोटा सा हिस्सा है जो इन दिनों बड़े जोर शोर से चल रही है l जल्द ही आपको इसी तरह की किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य इलाके की चर्चा को लेकर फिर आएगा हमार पूर्वांचल
निष्पक्ष चुनावी खबरों के लिए बने रहे हमार पूर्वांचल के साथ