Home भदोही भदोही लोकसभा: वोटर बोले रंगनाथ मिश्रा ने किया जिले का सत्यानाश

भदोही लोकसभा: वोटर बोले रंगनाथ मिश्रा ने किया जिले का सत्यानाश

1862
1

गठबंधन को वोट देने का मतलब अराजकता व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना

भदोही। लोकसभा चुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, त्यों—त्यों वोटरों की प्रतिक्रियायें भी सामने आ रही है। जिस तरह की जागरूकता इस चुनाव में देखी जा रही है, इससे पहले नहीं देखी गयी। इस संबंध में ‘हमार पूर्वांचल’ ने लोकसभा क्षेत्र के कई लोगों की प्रतिक्रिया जाननी चाही। लोगों का कहना था कि रंगनाथ मिश्रा ने भदोही जिले का विकास नहीं किया है, बल्कि उनका जीवन नर्क से भी बदतर बना दिया है। श्री मिश्र की एक गलती और निजी स्वार्थ में लिये गये फैसले का दंश पूरा जिला भुगत रहा है। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि रंगनाथ को वोट देने का मतलब है कि देश में अराजकता और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाये।

इसे भी पढ़िये : लोकसभा भदोही: ब्राह्मण मतदाताओं के वोट करेंगे निर्णायक फैसला

भदोही के अमरेश पाठक का कहना है कि निजी लाभ के कारण रंगनाथ मिश्रा ने जनपद के ढांचे को तहस नहस किया है। कहा यूपी की तत्कालीन सीएम मायावती ने मूंसीलाटपुर में जिला मुख्यालय का शिलान्यास किया था किन्तु उस समय भाजपा सरकार में रहे रंगनाथ मिश्रा ने मुख्यालय को सरपतहां में भेजकर जिले का सत्यानाश कर दिया। यदि जिले के सभी प्रमुख कार्यालय एक जगह रहते हैं तो आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती। लेकिन एक तरफ विकास भवन तो दूसरी तरफ वीराने में मुख्यालय बना दिया गया। ज्ञानपुर से सरपतहां जाने के लिये लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि मूसीलाटपुर में मुख्यालय होता तो आज भदोही ज्ञानपुर मिलकर एक बड़े शहर का रूप ले लिये होते जिससे जिले की गरिमा बढ़ती।

इसे भी पढ़िये : भदोही लोकसभा बाहुबली विजय मिश्रा के क्षेत्र में आजमगढ़ी बाहुबली ठोंक रहा ताल

वहीं ज्ञानपुर के रत्नाकर पाठक ने कहा कि मायावती सरकार और अखिलेश सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड टूट गये थे। वहीं कांग्रेस द्वारा थोक में हुये घोटाले और भ्रष्टाचार जगजाहिर हैं। कहा कि सारे भ्रष्टाचारी मिल गये हैं। कहा यह लोकसभा चुनाव है, जिससे देश का भविष्य तय होता है। यदि सपा बसपा से कोई जीत भी जाता है तो कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद करेगा। जिससे अराजकता और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। इसलिये वोट देने से पहले हमें यह सोचना होगा कि हमारा वोट राष्ट्रीय स्तर पर किस दल को मजबूत करेगा।

इसे भी पढ़िये : कल्याण लोकसभा : दो धुर विरोधियों ने मिलाये हाथ, उत्तरभारतीयों की इज्जत दांव पर

इसे भी पढ़िये : भदोही लोकसभा: अखिलेश के समाजवाद पर भारी पड़ रहा रमाकांत का यादववाद

नोट: हमार पूर्वांचल लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष होकर आपके विचारों को प्रकाशित करेगा। अपने फोटो सहित अपने विचार हमें लिख भेजिये। व्हाट्सअप नंबर — 7860754250

1 COMMENT

Leave a Reply