Home भदोही भदोही महोत्सव का तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम व निशुल्क चिकित्सा शिविर 6...

भदोही महोत्सव का तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम व निशुल्क चिकित्सा शिविर 6 मार्च से

1181
0

 

भदोही।विश्व विख्यात कालीन नगरी भदोही की पावन धरती पर शानदार तीन दिवसीय भदोही महोत्सव 6 मार्च से प्रारम्भ हो रहा है।कई मिमिक्री कलाकार और फनकार अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।रविवार भदोही महोत्सव सोसाइटी के सचिव डा.एके गुप्ता व अन्य ने प्रेस वार्ता कर बताया 6 मार्च से शुरू हो रहे भदोही महोत्सव में यह सब कुछ देखने को मिलेगा।तीन दिवसीय भदोही महोत्सव की तैयारियां तेज हो गईं हैं। पहले दिन 6 मार्च को भिखारीपुर मैदान पर योग शिविर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।शाम कवि सम्मेलन जिसमे मशहूर कवित्री डा.अनामिका जैन अम्बर जी न्यूज कवियुद्ध एंकर, संजय झाला हास्य रस, सुरेश अलबेला लाफ्टर शो विनर, सौरभ जैन सुमन वीर रस, तबस्सुम अश्क शायरा, मोहन मुंतजिर शायर, अपनी कला से महफिल को आनंदित करेंगे।7 मार्च को बालीवुड स्टार नाइट और किड्स स्पेशल के अलावा स्पोर्ट कार्यक्रम योग, क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन, मैराथन, एथलेटिक्स, बालीबाल, हॉकी, बॉक्सिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, खो खो, स्टॉल आदि प्रतियोगिता भी होगें।भदोही महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम का खास यह की भदोही के गम्भीर रोगो के ग्रषित मरीजो का एक छत के नीचे दुनिया के विभिन्न चिकित्सकों के माध्यम से मुफ्त चिकित्सा शिविर, शुगर, हार्ट, न्यूरो, युरो, गायनिक, थायराईड, ग्रस्ट्रो, आंख, ब्लड, डोनेट का चेकप व फ्री इलाज किया जायेगा।सभी कार्यक्रम भदोही महोत्सव सोसाइटी के बैनर तले होगा।प्रेस वार्ता में कृष्णा मिश्रा, रुपेश बरनवाल, पूर्व प्रमुख विकास यादव,जाबिर बाबू अंसारी, डा.एसपी गुप्ता, सीए केपी दूबे, आरसी त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply