Home भदोही अनूप जलोटा की स्वर साधना में भावविभोर हुये श्रोता

अनूप जलोटा की स्वर साधना में भावविभोर हुये श्रोता

1073
0

भदोही महोत्सव की प्रथम संगीत संध्या में भोजपुरी व बालीवुड कलाकरों ने बिखेरा जलवा
भदोही। भदोही महोत्सव की प्रथम निशा पूर्णरूपेण मुम्बई व वाराणसी से आये कलाकरों को समर्पित रही। भजन सम्राट अनूप जलोटा के सुरों के जादू जहां श्रोताओं के सिर चढ़कर बोला वहीं मुम्बई से आये अन्य कलाकारों ने नृत्य और मिमिक्री का प्रदर्शन करके श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।
शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरूआत भाजपा के पद्श्री एच.आर. नागेन्द्र जी, सांसद कलराज मिश्रा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि कालीन निर्माण से मशहूर भदोही अब कला के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनायेगा। इसके बाद भजन सम्राट अनूप जलोटा ने जब स्वर साधना शुरू की तो श्रोता भावविभोर होकर भक्ति रस में डुबकियां लगाना शुरू कर दिये। भदोही महोत्सव की पहली निशा को को सुर सम्राट और उनके शिष्यों ने यादगार बना दिया। यशोमति मैया से बोले नंदलाला, प्रभु जी तुम चंदन हम पानी, पायो जी मैंने राम रतन धन पायो, कौन कहता है भगवान आते नहीं जैसे भजनों से समां बांध दिया। भजन सम्राट अनूप जलोटा की खनकती आवाज में जब इन भजनों के शब्द फूटे तो भिखारीपुर मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। डेढ़ घंटे तक एक के बाद एक भजनों की शानदार प्रस्तुति पर कालीन नगरी के लोग देर रात तक मगन होकर झूमते रहे।
भदोही महोत्सव की पहली शाम को कालीन नगरी में पहली बार अपना सुर देने आए जलोटा ने एक के बाद एक लगभग डेढ़ दर्जन भजन सुनाए। तन के तमूरे में जय सिय राम-राम, जग में सुंदर हैं दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम, बोलो राम राम राम, बोली श्याम, श्याम, श्याम…, बीच-बीच में शब्दों के जरिए भजन के भावों को समझाते जलोटा भदोही वासियों का दिल जीतते रहे। इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना… भजन पर दीर्घा में बैठे सैकड़ो श्रोता भाव विह्वल हो गए।
भजन के दौर के बाद मिमिक्री कलाकार नागेश बुरबुरे, महेश भानुशाली, अनन्या सिंह, जाधव भानुशाली, भेजपुरी गायक अनिल सिंह सहित कई बॉलीवुड कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा। वहीं मुम्बई से आयी डेजी ने अपने मनमोहक नृत्य से समां बांध दिया। इस मौके पर डा. होरिल ​की पुस्तक सीता काव्य का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर मीरजापुर आईजी विजय सिंह मीना, जिलाधिकारी विशाख जी, पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply