दिल्ली के ही सोनू द्वितीय और आमिर तीसरे स्थान पर
भदोही। भदोही महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को दिव्यांग मैराथन में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्यप्रदेश की टीमों ने भाग लिया, जिसमें दिल्ली के चेतन उपाध्याय ने बाजी मारी। वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली के ही सोनू गुप्ता और तीसरे स्थान पर दिल्ली के आमिर खान रहे। दो किलोमीटर के इस मैराथन की शुरूआत इन्दिरा मिल चौराहे से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन इन्दिरा मिल चौराहा से शुरू होकर भिखारीपुर मैदान के पास समाप्त हुआ।
गौरतलब हो ट्राइ सायकिल पर सवार दिव्यांगों का मैराथन देखने के लिये सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ लग गयी थी। वहीं नव निर्मित ओवरब्रिज पर भी दर्शकों का जमावड़ा था। सुरक्षा के दृष्टिगत भदोही, सुरियावां व दुर्गागंज थाने की पुलिस और भदोही क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कृष्णा मिश्रा, डा. एके गुप्ता, आरसी त्रिपाठी, डा. आर के पटेल, डा शैलेष पाठक, जय कुमार सिंह, जाबिर बाबू आदि लोग मौजूद रहे।