Home भदोही भदोही महोत्सव के मैराथन की बाजी मारे वाराणसी के सुनील

भदोही महोत्सव के मैराथन की बाजी मारे वाराणसी के सुनील

1183
0

भदोही। शुक्रवार की सुबह से ही शुरू हुये भदोही महोत्सव के प्रतिभा प्रदर्शन में वाराणसी के सुनील कुमार यादव ने 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता एक घंटा 23 मिनट और 43 सेकण्ड में पूरी कर 25 हजार का प्रथम इनाम अपने नाम कर लिया। जबकि घोरहा भदोही के संदीप बिन्द सुनील से करीब पौने दो मिनट पिछड़कर दूसरे स्थान से संतोष किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भदोही जमुनीपुर स्थित नवनिर्मित रोडवेज स्टेशन से धावको को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी भदोही विशाख जी ने हरी झंडी तथा विवेकानन्द विश्वविद्यालय बंगलौर के कुलपति पद्यश्री डा. एच. आर. नागेन्द्र ने नारियल फोड़कर किया। इसका समापन गोपीगंज स्थित गुलाबधर इण्टर कालेज मैदान में हुआ। मैराथन प्रतियोगिता में कुल 13 प्रतियोगियों को पुरस्कृत करने के लिये चयन किया गया। जिसमें सर्वाधिक धावक भदोही जनपद के ही थे। व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता में वाराणसी के मनोज को तीसरा, बारी भदोही निवासी शिव प्रसाद को चौथा, आशीष यादव सनवैया भदोही को पांचवां, इमरान नथईपुर को छाठवां पुरस्कार मिला।
इसी क्रम में भदोही जनपद के ही धावक बुद्धिराम बिन्द, शिव प्रकाश, संदीप, धनंजय, राहुल पाल समेत कुल 13 लोग सांत्वना पुरस्कार हासिल किये।

Leave a Reply