भदोही। योग महोत्सव के अंतिम दिन सैकंडो की तादात में जनपद के पुरुष व महिलाओं ने योग का आनंद लेते हुए स्वास्थ्य लाभ किया। आज के योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस व्यासा ग्लोबल के प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर डॉ० रविन्द्र मोहन आचार्य थे, जिनका सभी योग साधकों को सानिध्य प्राप्त हुआ। डॉ० रविन्द्र ने वर्तमान समाज मे व्याप्त बीमारियों से बचाव के लिए सरल सरल टिप्स प्रदान किये। नशा मुक्ति कैसे हो सकती है, नशा मुक्ति से सम्बंधित प्राणायाम के बारे में भी लोगों को बताया। योग व हर्बल विशेषज्ञ योगाचार्य विजय श्रीवास्तव ने जनता से आग्रह कीया जी इन तीन दिनों में प्राप्त यौगिक टिप्स का यदि हम नियमित अभ्यास करते हैं तो हम तमाम बीमारियों से बच सकते हैं। आज के कार्यक्रम में बतौर योगाभ्यासी मुख्य रूप से भदोही महोत्सव के संयोजक कृष्ना मिश्रा, डॉ० अजित कुमार गुप्ता, रूपेश बरनवाल, आई०आई०सी०टी० के निदेशक डॉ० के०के० गोस्वामी, तरूण शुक्ला, अखिलेश तिवारी, पराग गोस्वामी, राजकुमार अग्रवाल, गौरव श्रीवास्तव, किशन बरनवाल, दिनेश पाण्डेय, सुशील बरनवाल, रमा नागेश, ज्योति अग्रवाल, लीला चटर्जी, अमित चटर्जी, सपना सरोज इत्यादि उपस्थित थे।