Home भदोही भदोही महोत्सव के योग शिविर में सैंकड़ो ने बहाया पसीना

भदोही महोत्सव के योग शिविर में सैंकड़ो ने बहाया पसीना

761
0

भदोही। भदोही महोत्सव के प्रथम दिन शुक्रवार को प्रातः 5.30 से 7.30 भिखारीपुर के मैदान में योग के कार्यक्रम के साथ  उद्घाटन सत्र प्रारम्भ हुआ। जिसमे सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मंत्रोच्चार पूजन, श्रीफल समर्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ0 एच आर नागेंद्र थे, जो कि एस व्यासा विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। डॉ नागेंद्र ने कहा कि योगाभ्यास के द्वारा अस्थमा व कैंसर जैसे रोगों का निदान सम्भव है। योगाभ्यास में अतिथि योगाचार्य बृजेश जी व अमित जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिन भुजंगासन, मण्डूकासन, शशकासन, व्याघ्रासन इत्यादि आसन कराए गए। योगाचार्य विजय श्रीवास्तव ने भदोही की जनता से आह्वान किया कि इस योग शिविर का आप भरपूर लाभ उठाएं क्योंकि ऐसा अवसर कम मिलता है जहाँ एक ही मंच पर कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के योगाचार्यों का सानिध्य प्राप्त हो। कार्यक्रम में भारी संख्या में भदोही के सभ्रांत नागरिक यथा निदेशक (आई आई सीटी) डॉ0 के के गोस्वामी, डॉ0 अजित कुमार गुप्ता, कृष्णा मिश्रा,डॉ0 एस0 पी0 गुप्ता, तरुन शुक्ला, सिद्धनाथ पांडेय, हाजी अब्दुल हादी, डॉ0 पी0सी0 साहा, अखिलेश तिवारी, डॉ0 बी0सी0 साहा, किशन बरनवाल, अनुपम अग्रवाल, केपी दुबे, हरीश सिंह, सुशील बरनवाल, एके पोद्दार, नंदलाल यादव, राजकुमार अग्रवाल, दिनेश पांडेय, गौरव श्रीवास्तव, प्रियांशी श्रीवास्तव , संगीता खन्ना, ज्योति अग्रवाल, लीला चटर्जी, सहित सैंकड़ो योग प्रेमी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यह योग शिविर दिनांक 18-03-2018 प्रतिदिन प्रातः चलेगा।

Leave a Reply