भदोही:- औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत घोसिया में पिछ्ले लगभग एक माह से नगर के आधा हिस्सा के हज़ारों नगरवासियों से बिजली विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है नगर पंचायत घोसिया के लिए शासन द्वारा बिजली की किल्लत को ध्यान में रखते हुए नए पावर हाउस नगर पंचायत घोसिया राजापुर में निर्माण कराया गया है इस नए पावर हाउस से आधानगर के हिस्से एवं विभिन्न क्षेत्रों में बिजली लगभग कुछ महीनों से बिजलीपूर्ति कि जा रही है लेकिन आधेनगर को पुराने पावर हाउस औराई से बिजली पूर्ति अभी तक किया जा रहा है जब इस प्रकरण में उच्चतम स्तर के अधिकारी को अवगत कराया गया तब औराई क्षेत्र के जेई ने कहा नए पावर हाउस से जोड़ दिया गया है लेकिन कुछ दिन बाद फिर बिजली पूर्ति में कमी शुरू हुआ तब नए पावर हाउस पर लोगो ने जाकर बिजली पूर्ति शुरू करने के लिए कहा गया तब पता चला कि अभी तक नए पावर हाउस राजापुर में नगर के आधा हिस्से के केविल को अभी तक नही जोड़ा गया है और आए दिन बिजली विभाग के औराई क्षेत्र के जेई द्वारा फाल्ट बताकर अपना पला झाड़ देते है मात्र 24 घंटो में सिर्फ़ एक से डेढ़ घंटे बिजली दि जाती है रमज़ान पाक महीने में लोग भूखे प्यासे रहकर रोज़ा रख रहे है आम जनता में बिजली विभाग को लेकर काफी आक्रोश है बिजली विभाग जल्द कमियों को दूर नही करता है तो आन्दोलन किया जाएगा वहीं इस गर्मी के मौसम में महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत देश में शासन द्वारा लाकडाउन किया गया है जिससे आम जनता को कोरोना वायरस से लोगो को बचाया जा सके वहीं माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बार बार कहा जा रहा है आम जनता तक हर सुविधा पहुंचाया जाएगा लेकिन बिजली विभाग द्वारा निर्देश कि धाज्जिया उड़ाई जा रही है ।
रिपोर्ट: मो, नसीम औराई जनपद भदोही