Home भदोही हौसला बुलंद चोरो ने लाखों का माल किया पार

हौसला बुलंद चोरो ने लाखों का माल किया पार

874
0

अब पुलिस की सक्रियता पर उठ रहे सवाल

दरोगा जी की सफाई चौकी पर स्टाफ की कमी

जंगीगंज(भदोही): इन दिनों प्रदेश में क्राइम कम करने के लिए यूपी 100 लगातार महाअभियान समझकर इनोआ और बोलेरो व टू व्हीलर की गाड़ियों से भ्रमण करते नज़र आते है लेकिन जनपद में चोरी व अन्य क्रिमिनल घटनाएं लगातार जारी है । अब तो पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठाते हुए चोरो ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में आदर्श कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत जंगीगंज महुआरी गाँव मे बीती रात को हौसला बुलंद चोरो ने जब आशीष मिश्र s/o ओम प्रकाश मिश्र के घर रात्रि में चोरो ने कीमती गहनों व कैश , कई जरूरी कागजात पर हाथ साफ कर दिया । बताते चले चोरों ने बाउंड्री में रखे बांस के सहारे छत पर चढ़ कर पहले छत पर कमरे में सो रहे आशीष मिश्रा(मिट्ठू) के कमरे को बाहर से बन्द किया। फिर सीढ़ी के रास्ते नीचे घर मे प्रवेश किये चूंकि कल गर्मी बहुत था और बाजार की बिजली खराब थी जिसकी वजह से सब इधर उधर कोई छत पर तो कोई बाउंड्री में सोया था । चोरो ने घर मे घुसकर आलमारी और बक्शे को खंगाला और 8 बक्शे को घर से लेकर भागे । चोर 6 को तोड़ कर उसमें रखा जेवर व पैसे लेकर घर से चंद कदम दूर 6 बक्शे को फेंक और दो बक्शे को साथ ले गए चोर 6 बक्शा बरामद कीमती सामान गायब था सिर्फ कपड़े है । हौसला बुलंद चोरों ने सबसे पहले घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर उसी गांव में ही एक घर को तकरीबन 12 बजे निशाना बनाया था लगभग 6 की संख्या में हाफ पैंट और बनियान पहन के चोर घर के पिछले हिस्से से छत पर चढ़ ही रहे थे कि घर मे सोई एक महिला को आहत हुआ और उसने उठ कर देखा और चिल्लाया तो चोर भाग निकले लेकिन उसके 2 घण्टे बाद चोर ओमप्रकाश मिश्रा के घर मे घुस चोरी करने में सफल हो गए । परिवार का रो -रो कर बुरा हाल हो गया वही परिवार वालो का कहना है । जीवन भर की गाढ़ी कमाई चोरो ने साफ कर दिया । मौके पर कोतवाल श्री धर पांडेय भी पहुँच कर मुआयना किया और आश्वाशन दिया कि चोरो की गिरफ्तारी जल्दी होगी ।

दरोगा जी ने क्या दिया सफाई

क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगो मे पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा लोगो का पुलिस से भरोसा उठ रहा है । और तो और चौकी इंचार्ज अजय कुमार से जब पूछा गया कि रात गस्त में कौन था तो उन्होंने मुख्यमंत्री सुरक्षा का हवाला देकर बताया कि सभी सिपाही मुख्यमंत्री सुरक्षा में मिर्जापुर गए है एक सिपाही के साथ सिर्फ मैं ही चौकी पर हु। बता दें कि जंगीगंज चौकी अंतर्गत तकरीबन 12 दर्जन से भी ज्यादा गांव है और चौकी पर इंचार्ज समेत सिर्फ आधा दर्जन स्टॉफ है ऐसे में लाखों लोगों की सुरक्षा सिर्फ आधा दर्जन सिपाहियों पर ही निर्भर है ।

पीड़ित परिवार का क्या है कहना

पीड़ित परिवार का कहना है कि हमको घटना की जानकारी सुबह 3 बजे हुई और मैंने 3:15 पर चौकी इंचार्ज अजय कुमार को फोन किया । लेकिन 5 घण्टे के बाद घटनास्थल पर पहुचे ।

भयमुक्त चोरो ने बैंकों के कागजात भी नही छोड़े

भयमुक्त चोरो ने 2 लाख 50 हजार नगदी समेत बैंको के जरूरी कागजात व फिक्स डिपॉजिट व एन एस सी के कागजात उठा ले गए चोर ।

कितना चोरी हुआ सोने व चांदी के जेवरात

3 पीस सोने के चैन , 7 पीस अंगूठी, 1 मंगलसूत्र , 2 बाली , 1 झुमका और 8 पीस चांदी के सिक्के 8 पैजनी , 8 पीस मीना, व चांदी के वर्तन पर हौसला बुलंद चोरो ने हाथ साफ कर दिया ।

Leave a Reply