रिपोर्टः ए.के. फारुखी
ज्ञानपुर,भदोही। सुरियांवा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कृपालपुर स्थित जगदम्बा पाण्डेय के बगीचे में पेड़ से लटका हुआ एक महिला का शव पुलिस ने रविवार को बरामद किया है। मृतका की पहचान शीतलाप्रसाद हरिजन की पत्नी 50 वर्षीया अनारादेवी के रूप में की गई है। उक्त महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त बताई गई है।
परिजनों को दी गई जानकारी
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सुरियांवा थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह रविवार को अचानक अपने घर से निकली और गांव के ही जगदम्बा पाण्डेय के बगीचे में जाकर पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पेड़ से शव लटके होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।