भदोहीl गोपीगंज थाना के बेरासपुर निवासी लालजी सरोज की विद्युत करेंट लगने से मौतl
जानकारी के मुताबिक बेरासपुर निवासी लालजी सरोज(46) की गुरूवार की सुबह में घर पर लगे विद्युत को सही कर रहे थे कि अचानक विद्युत प्रवाह होने से करेंट लगने से झुलस गयेl परिजनों ने तुरंत गोपीगंज अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दियाl लेकिन परिजनों ने गोपीगंज के डाक्टर के जबाब के बावजूद जीवित होने की आशा से इलाहाबाद ले गये लेकिन यह तो केवल सांत्वना मात्र था जो होना था वह तो हो ही गया थाl अंत में इलाहाबाद के डाक्टरों के जबाब के बाद परिजन रोते बिलखते घर लेकर आये और पुलिस को सूचित कियाl पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैl मालूम हो कि लालजी दिल्ली में रहकर काम करते थे और इधर कुछ दिनों से घर आये थेl काफी मिलनसार, शान्तिप्रिय की मौत से पुरा गांव गमजदा हैl लालजी को तीन बेटियां व दो बेटे है जिसमें केवल बेटी की शादी हुई हैl बाकी बच्चों की शादी नही हुई हैl बड़ा बेटा भी अभी पढाई कर रहा हैl परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हैl
ड्यूटी के आगे हुई मानवता शर्मसार
गुरूवार को सुबह जब लालजी को बिजली का करेंट लगा तो गरीब परिजनों ने टेम्पों में लेकर रोते बिलखते हास्पिटल ले जा रहे थे और ज्ञानपुर रोड स्टेशन के पास स्थित कौलापुर गांव में स्थित रेलवे का फाटक बंद था, ट्रैन का कोई अता पता नही थाl परिजनों और आम राहगीरों ने गेट पर तैनात कर्मी से गेट खोलने की गुहार लगाते रहे लेकिन रेलवे कर्मी अपने ड्यूटी के आगे थोडी सी भी रहम न की इस दयनीय हालत में और बंद गेट नही खोला, शायद रेलवे कर्मी को लगा होगा कि यदि हम गेट खोल देंगें तो सब लोग आना जाना शुरू कर देंगे और ट्रैन आने पर एक बड़ा हादसा हो सकता हैl लेकिन फिर यहां प्रश्न बनता है कि यदि उस स्थिती में कोई बड़ा नेता या आदमी होता तो क्या रेलवे कर्मी यही बर्ताव करता?
लालजी के मौत से सबके मन में यही प्रश्न कौंध रहा है कि कैसे होगी परिवार की परिवरिश? ग्रामीणों ने लालजी के परिवार को आर्थिक सहयोग दिये जाने की मांग की हैl