Home भदोही मोदी की रैली में भीड पर भी राजनैतिक चर्चा

मोदी की रैली में भीड पर भी राजनैतिक चर्चा

भदोही लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय संकल्प रैली को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरूआत बाबा सेमराधनाथ, हरिहरनाथ, सीतामढी व गंगा मैया के आशीर्वाद तथा जिले के 1857 के दौरान अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बाबू झूरी सिंह व शीतल पाल को भी नमन किया। उसके बाद एक के बाद एक अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया लेकिन किसानों के बारे और राम मंदिर व राफैल के बारे में कुछ नही कहे ।
नरेन्द्र मोदी अपने भाषण में मोदी ने मुस्लिम महिलाओं से तीन तलाक के बारे में कहा कि तीन तलाक को संवैधानिक ढंग से समाप्त करने का प्रयास है। कहा कि सभी महिलाओं को भी जीने का अधिकार है। और अपने हक की लडाई लडना चाहिए।
इस संकल्प रैली में कुछ विदेशी भी मोदी की रैलीे देखने आये थे। इंग्लैण्ड से आये एक एडवोकेट माइकल एण्ड्रयुज ने कहा कि मोदी विश्व के शक्तिशाली व प्रभावशाली नेताओं में से एक है। मोदी जी ने देश को बदलने में काफी मेहनत की है। माइकल ने बताया कि मै प्रयास कर रहा हूं कि मोदी के हर कार्यक्रम में सम्मिलित होऊं। मोदी ने अपने भाषण में जीएसटी, सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान, अजहर मसूद, तीन तलाक, घोटाला, व्यापारियों समेत कई मुद्दों पर बात कही लेकिन किसानों के बारे में कुछ नही कहा। साथ में एक बात और कि मोदी ने पुरे भाषण के दौरान भाजपा प्रत्याशी का नाम भी नही लिया। मोदी के रैली उमडे जनसैलाव को जहां भाजपा के लोग आई भीड को ‘समर्थक’ बता रहे है वही कुछ विरोधी लोग इसे केवल मोदी को ‘देखने’ की भीड बताकर संतोष कर रहे है। यह तो चुनाव के दिन ही समझ में आयेगा कि कौन किसको वोट देता है। वैसे मोदी की इस रैली में एक ‘बात’ को लेकर भी चर्चा है कि आखिर ‘क्या’ हुआ? राजनैतिक पंडित इस पर मंथन कर रहे है। देखते है कि अब भदोही लोकसभा में किस ‘चमत्कार’ रहस्योघाटन होता है।

Leave a Reply