भदोही । सरकार की तमाम चेतावनी के बावजूद समाजकण्टको द्वारा अफवाह फैलाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । मुंबई में रहने वाले भदोही के एक युवक के खिलाफ भदोही पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है । चर्चाओं की मानें तो त्रिवेणी शुक्ला नाम का यह युवक विनय दुबे का समर्थक बताया जा रहा है ।
गौरतलब है कि लॉक डाउन घोषित होने के पश्चात मुंबई में काफी संख्या में मजदूर फंसे हुए हैं । जो अपने घर यूपी बिहार या अन्य राज्यों में आने के लिए बेचैन है । लेकिन ट्रेन बंद हो जाने के बाद किसी का आना संभव नहीं है। ऐसे ही एक मामले में उत्तर भारतीय महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय दुबे ने वीडियो पोस्ट करके सरकार को खुली चेतावनी दी थी कि यदि सरकार पर प्रांतीय लोगों को जाने की व्यवस्था नहीं करती है तो 18 अप्रैल को सभी लोग लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचे और सरकार से ट्रेन चलाने की मांग करें। यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो पैदल ही यूपी के लिए कूच करेंगे । इस मामले में विनय दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।
पुलिस का कहना है कि उसी वीडियो से प्रेरित होकर लोग बांद्रा में जमा हुए। जिससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा उत्पन्न हुआ। ऐसे ही एक मामले में भदोही का एक युवक जो त्रिवेणी शुक्ला बताया जा रहा है । उसने लोगों से आह्वान किया कि जिसे यूपी घर चलना हो उससे संपर्क करें। इस बाबत की पोस्ट उसने फेसबुक पर डाली जिसे संज्ञान में लेते हुए भदोही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया है।