Home भदोही ग्राम सभा सोबरी मे किया गया राशन वितरण

ग्राम सभा सोबरी मे किया गया राशन वितरण

539
0

जंगीगंज(भदोही): कोरोना खतरनाक है अपना देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है और इसी वजह से भारत लाक डाउन कर किया गया है यह सरकार का अच्छा फैसला है क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया जायेगा तो अपना देश भी इस वायरस के चपेट में आ जायेगा। अब सबसे बड़ी दुखद बात तो यह है। कि कोरोना खतरनाक तो है ही लेकिन लोग भुखमरी की कगार पर आ गये है लोगों के घरों में खाने के लिए नहीं है।

कोरोना की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन से यहां का वंचित समुदाय और मजदूर तबका सबसे ज्यादा प्रभावित है। सामान्य और उच्चवर्ग के लोग लॉकडाउन में मिली ढील में घर का राशन खरीद पा रहे हैं, लेकिन रोजाना मेहनत-मजदूरी करने वाले लोग पैसे न होने से भूखों मरने को मजबूर हैं। उसका काम बन्द हो चुका है, ऐसे में पैसे नहीं होंने से वे परेशान हैं। ग्राम सभा सोबरी मे सैकड़ों वंचित समुदाय और मजदूर इस समय रोजी रोटी के संकट में है। वह गुहार लगा रहे हैं। उनके पास बचाव के लिए न सैनेटाइजर है। और न ही मास्क हैं। निजी संस्थाएं भी इन लोगों की मदद नहीं कर पा रहे हैं।

वही क्षेत्र के सोबरी ग्राम सभा के निवासी गरीबो को राशन वितरण किया और जीत नारायण बिंद ने कोरोना महामारी में भुखमरी की समस्या झेल रहे गांव के गरीब परिवारों को गेहूं चावल तेल नमक साबुन मास्क एवं हाथ धोने के लिए सेनेटाइजर सैकड़ों परिवारों सोबरी मुगरी चौरहटा एवं कूबी हर्दोपट्टी के गरीब परिवार के लोग थें।इस अवसर पर अमृत लाल, धर्मेंद्र कुमार, जीत नारायण जवाहरलाल, आशा बिंद, पारस नाथ, अमृत लाल, धर्मेंद्र कुमार, राम भरोस, गोरे लाल शुक्ल, प्रभुनाम, राजपति बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply