Home खास खबर गजब : भदोही में गायब हो गईं 3 किलोमीटर सड़क

गजब : भदोही में गायब हो गईं 3 किलोमीटर सड़क

भदोही। काशी-प्रयाग के मध्य स्थित यह जिला कभी कालीन कारोबार के लिए विश्व पटल पर अपना नाम रखता था लेकिन अब यह जिला अन्य जिलो की तरह बेरोजगारी की दंश झेल रहा है। सरकार भले ही तमाम योजनाओ के माध्यम से गरीब व पात्र लोगो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है लेकिन यहां भ्रष्टाचार व लापरवाही के कारण सरकार की योजना मे केवल खानापूर्ति करना यहां विभागो के अधिकारियो व कर्मचारियो की आदत बन गई है।
जिले मे लापरवाही का एक बड़ा उदाहरण लोक निर्माण विभाग के द्वारा देखने को मिला है। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूरी पर स्थित कौलापुर जीटी रोड से 13 किमी लम्बी सड़क जो सुजातपुर, बिहरोजपुर, बेरासपुर, दानीपट्टी, बदरी,पुरवां आदि गंगा के किनारे गांवों से होते हुए सेमराध गई है। इसी मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने लापरवाही की सभी हदें पार कर दी है। सूचना के बावजूद भी विभाग के कान पर जूं नही रेंग रही है। यदी किसी का डर होता तो जानकारी पाते ही विभाग इसे सुधारने के लिए त्वरित कार्यवाही करता लेकिन जब सब एक ही थैला के चट्टे बट्टे है तो किसको किसका डर? मनमानी व लापरवाही तो रग रग मे समाया है इसे सुधारना तो टेढी खीर ही है।
मालूम हो कि कौलापुर सेमराध मार्ग पर दानीपट्टी गांव स्थित है यहां पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बहुत पहले से लगा मीलस्टोन जिस पर एक तरफ सेमराध 6 किमी और दूसरी तरफ कौलापुर 7 किमी लिखा है। जबकि इस मीलस्टोन से महज 40-45 फिट उत्तर तरफ लोक निर्माण विभाग के द्वारा लगाया गया विशाल बोर्ड जिस पर कौलापुर को यहां से 4 किमी की दूरी दर्शायी गई है। मात्र कुछ फीट की दूरी में लोक निर्माण विभाग ने 3 किमी गायब कर दिया। अब यहां प्रश्न बनता है कि आखिर यह अन्तर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियों को क्यों नही दिखा? या दिखा तो इसे सही जगह क्यों न लगाकर मनमानी ढंग से अन्यत्र लगाकर खानापूर्ति करके चलते बने विभाग के लोग? ज्ञात हो कि इस मार्ग पर काफी आवागमन होता है। इसी मार्ग पर जिले का प्रसिद्ध शिवमंदिर सेमराधनाथ धाम स्थित है जहां हमेशा काफी संख्या मे दर्शनार्थी का आना जाना लगा रहता है। विशेष बात यह है कि इस मार्ग पर दो अच्छे इंटर कालेज, एक आईटीआई कालेज स्थित है जहां परीक्षा के दौरान काफी अधिकारियो का आवागमन होता है, साथ ही एक प्रसिद्ध अजोराधाम मंदिर है इस मार्ग पर है जहां जिले के अधिकारी व नेता कई बार आते जाते है लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस बात का ध्यान नही दिया कि दानीपट्टी में लोक निर्माण विभाग ने क्या गुल खिलाया है?
लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता एस बी राव से इस बाबत जब बात बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम देखवा लेते है उसे सही करा दिया जाएगा और गलत करने वाले के ऊपर कार्यवाही की जाएगी लेकिन आज तक बोर्ड को सही नही किया गया लापरवाह लोगो पर कार्यवाही की बात तो बहुत दूर है।
यदि इसी तरह की लापरवाही विभागो द्वारा होती रहेगी तो सरकार एक नही लाखो जतन कर ले लेकिन सरकार की योजना सच में कारगर साबित नही होगी क्योंकि विभिन्न विभागो मे बैठे कुछ लापरवाह व भ्रष्ट अधिकारी खानापूर्ति करके सरकार और जनता को ठगते रहेंगे। आम जनता को भी चाहिए कि अपने हक वह अधिकार की लड़ाई खुद लड़े और देश मे लापरवाह व भ्रष्ट लोगो को मुंहतोड जबाब दें।

Leave a Reply