भदोही। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आज भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के बैनर तले जिले में कई जगह साफ सफाई अभियान और जन जागरूकता रैली निकाली गई है जिसका मुख्य केंद्र भदोही शहर के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा कर तेली समाज को आगे बढ़ने पर जोर दिया गया और हमारे स्वजातीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू जी के संघर्षो के बारे में प्रकाश डाला गया साथ ही साथ ये आह्वान किया गया कि सभी तेली स्वजातीय भाइयों बहनो एक जुट होकर अब राजनीतिक गलियारे में भी अपनी पैठ बनाये।
एक तरफ जहां हर समाज हर राजनीतिक दलों में अपनी पकड़ बनाये हुए तो आज अपना समाज भी क्यों न एकजुट होकर अपने समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला ही नेता बने और उसे बढ़चढ़ कर प्रोत्साहित भी करने का काम करे।हालांकि इस दौरान भदोही नगर पालिका परिषद से विशाल पद यात्रा निकाला गया जो शहर मव भ्रमण कर रामलीला मैदान में समाप्त हुआ है। जिसके बाद एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री ओमप्रकाश गुप्ता -प्रदेश महामंत्री ,विशिष्ट अतिथि -श्री शैलेन्द्र कुमार साहू ,श्रीमती सुषमा साहू -प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ,श्री अरुण साहू -जिला महामंत्री गाजीपुर ,सतीश गुप्ता -राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे है। तो वही सहयोगी श्री नंदलाल गुप्ता -पूर्व चेयरमैन सुरियावां मंच पर आसीन रहे है।
कार्यक्रम अध्यक्षता देवनाथ साहू ,संचालन-गोविंद राम गुप्ता ,प्रिंस गुप्ता -महामंत्री ,रोहित गुप्ता -जिला मीडिया प्रभारी ने किया है। कार्यक्रम संरक्षक -सुभाष गुप्ता, छेदीलाल साहू, मूलचंद साहू, उदय साहू, अमित गुप्ता, राजेश परदेशी-भोजपुरी गायक व एक्टर,विजय साहू,कमलेश साहू,राज कुमार साहू,सुनील साहू ,अनिल साहू ,आशीष गुप्ता -प्रधान ,रोशन साहू ,जितेंद्र साहू -सभासद ,अनुज गुप्ता साजन -मीडिया प्रभारी के साथ आदि लोग मौजूद रहे।
हालांकि इस पावन मौके पर दीप प्रज्वलन व बापू जी को माल्यार्पण में मुख्य विशिष्ट अथिति भदोही सांसद श्री रमेश बिन्द ,नगर पालिका चैयरमैन भदोही श्री अशोक जायसवाल के साथ कमेटी के लोगों ने किया है।