भदोही : हमार पूर्वांचल की इस खबर से शायद भदोही सांसद और उनके समर्थक विरोध करे परंतु अब भदोही के क्षेत्रीय नेता मस्त जी की मस्ती से ऊब चुके है मस्त जी की घोटालो की परत दर परत बाहर आने लगी है अब भदोही बीजेपी के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी कहि न कही मस्त जी के तानाशाही रवैये का खुल कर विरोध करना चाह रहे है।
जी हां भदोही को वास्तविक विकास का जो स्वरूप होना चाहिए था वह कही न कही भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है। ऐसा कहना है बीजेपी के कई राज्यो में स्टार प्रचारक रह चुके वर्तमान के कई संगठन के पदों पर आसीन भदोही के मूल निवासी दिल्ली में अपनी राजनीति प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले युवा नेता आनंद शुक्ला का जो भदोही जिले के गोपालापुर कलिंजरा कोइरौना के मूल निवासी है ।
आनंद शुक्ला के अनुसार माननीय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त जी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और वर्तमान में भदोही के संसदीय क्षेत्र से सांसद है। उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए आनंद ने कहा कि मस्त जी ने कही न कही से हमारे प्रधान मंत्री जी की छवि को खराब किया है और भदोही के विकास में भेद भाव की राजनीति की है।
आनंद के अनुसार अब तक के विवरण में सांसद महोदय ने भदोही के विकास के लिए केंद्र सरकार को दिए गए व्याख्या में ये बताया है कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में 70000 सोलर लाइट लगवाए है। भदोही में कुल 6 ब्लॉक 9 पुलिस स्टेशन 27 जिला पंचायत 2 नगर पालिका 5 नगर परिषद और लगभग 1100 गांव है। यदि 70000 में 11 से भाग दिया जाए तो लगभग हर गांव में 65 से 70 सोलर लाइट लगी होनी चाहिए किन्तु दुर्भाग्य की बात है कि किसी-किसी गाँव मे एकाक सोलर लाइट ही लगी है आखिर ये सोलर लाइट कहा गए?
आनंद ने हमार पूर्वांचल से बात करते हुए बताया कि 2014 से लेकर आज तक मस्त जी ने भदोही के युवाओं को रोजगार से दूर रखा। जो आज 1000 से लेकर 10000 तक कि नौकरी के लिए भटक रहा है जबकि भदोही में कम से कम 25 ऐसे विभाग है जहाँ पर 1 से डेढ़ लाख तक युवाओं को रोजगार भदोही क्षेत्र में ही 10000 से 25000 तक के मानदेय पर रखा जा सकता था। चाहे वो चपरासी का हो, सफाई कर्मी का हो, नाली सफाई का हो, पंचायती पदाधिकारी का हो, न्याय विभाग में हो, आशा का हो, आँगन बाड़ी का हो, परंतु वीरेंद्र सिंह मस्त ने भदोही के युवाओं के लिए सिर्फ अपनी ओछी राजनीति करके उनकी भावनावो से खिलवाड़ किया है।
आनंद के अनुसार भदोही के 10 पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल को विकसित करने के लिए पर्यटन मंत्री की मंजूरी मिलने के बाद भी माननीय सांसद जी ने कोई कार्य नही किया। भदोही के सीतामढ़ी, सेमराध नाथ और कलिंजरा ऐतिहासिक स्थल है जिन्हें पर्यटन के लिए विकसित किया जा सकता है, पर सांसद जी ने कभी भी इन चीजों पर ध्यान नही दिया।
भदोही का विकास ही मेरा लक्ष्य है l भदोही जिला उत्तर प्रदेश का छोटा जनपद होते हुए भी प्राचीन भारत के कई ऐतिहासिक महत्त्व को सँजोया हुआ है l यह भदोही जनपद कई जनता के लिए गौरव कई बात है l