Home भदोही गजिया में ठप पड़े फ्लाई ओवर निर्माण व एक्सपो मार्ट मेला आयोजन...

गजिया में ठप पड़े फ्लाई ओवर निर्माण व एक्सपो मार्ट मेला आयोजन को लेकर पूर्व विधायक जाहिद बेग ने सौपा पत्रक

582
0

कालीनो पर जीएसटी के अलावा अन्य कर समाप्त करने की भी मांग

भदोही।कालीन नगरी के निर्यातकों की भले ही सपना हो कि अतिशीघ्र कारपेटी सीटी स्थित नव निर्मित एक्सपो मार्ट में कालीन मेला आयोजन हो लेकिन मेला को लेकर सीईपीसी की मंशा स्पष्ट प्रतीत नही हो रही है।निर्यातकों में सीईपीसी के ढुलमुल रवैये को लेकर आक्रोश है।निर्यातकों का कहना है कि 28 दिसंबर 2018 को भदोही आये सूक्ष्म लधु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन खादी ग्रामोद्योग, रेशम वस्त्र उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने 31 मार्च तक मार्ट सीईपीसी को हैंडओवर कर मेला आयोजन का मार्ग प्रशस्त कराने का भरोसा दिया था।लेकिन मार्च माह सीईपीसी का मार्ट निरीक्षण में भारी कमियां सामने आई है।सीइपीसी अक्टूबर में मेला आयोजन पर संशय व्यक्त किया।इस आशय की खबर समाचार पत्रो में प्रकाशित होने के बाद पूर्व विधायक जाहिद बेग ने चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल संबोधित पत्रक एसडीएम रमेश कुमार को सौप कर मार्ट अतिशीघ्र पूरा कराकर मेला आयोजन की राह आसान करने की मांग किया है।पूर्व विधायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गजिया में अधर में लटके फ्लाई ओवर निर्माण पुनः शुरु कराने व पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रीमंडल में लिए गये निर्णय कि गारमेंट्स व टेक्सटाइल्स पर जीएसटी के अलावा अन्य कर समाप्त करने का निर्णय लिया गया।लेकिन हस्तनिर्मित कालीनो को शामिल नही किया गया मंदी के दौर में कालीन को भी अन्य टेक्स समाप्त करने पर विचार करना चाहिए।पत्रक देने में शोभनाथ यादव,, इस्तीयक डायर, संतोष यादव, दीपनरायण भारतीय राजकुमार यादव, मनोज यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply