Home भदोही भदोही पुलिस व क्राईम ब्रान्च को मिली बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय वाहन चोर...

भदोही पुलिस व क्राईम ब्रान्च को मिली बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

920
0

भदोही। जिले की क्राइम ब्रान्च अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिये हमेशा प्रयत्नशील दिखायी देती है। रविवार को क्राइम ब्रान्च ने बड़ी सफलता हासिल करते हुये अंतर्जनपदीय बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफास करते हुये 8 वाहनों को बरामद करने के साथ 3 चोरों को भी गिरफत्पु में लिया है।

इसे भी पढ़ें— मॉब लिचिंग: सुधार नहीं हुआ तो परिणाम भयानक होगा

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पे अंकुश लगाने व सक्रिय वाहन चोरो की गिरफ्तारी हेतु क्राइम ब्रांच व जनपद भदोही के समस्त थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में दिनांक 09.06.19 को पुलिस उपाधीक्षक सर्किल भदोही भूषण वर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व कोतवाली भदोही पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए, जनपद भदोही/मिर्ज़ापुर/व वाराणसी से चोरी गए 08 अदद वाहनों को बरामद करते हुए,03 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें— हत्या से बड़ा गुनाह कर रहा भदोही का यह बाप

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि भदोही ,मिर्ज़ापुर व वाराणसी जनपदों में वाहन चोरी के उद्देश्य से घूमते रहते है ,मौका पाते ही मास्टर चाभी का उपयोग कर वाहन लेकर फरार हो जाते है ,इसमें से होंडा ड्रीम योगा जो बारात से चुराए थे तथा पल्सर बाइक ज्ञानपुर पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास के सामने से रात्रि में चुराये थे।

इसे भी पढ़ें— यह गुस्सा शान्त क्यों हो जाता है…?

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में गोविंदा यादव पुत्र संतलाल यादव, निवासी- चकशिखारी थाना-ज्ञानपुर भदोही, शुभम उर्फ लाडला गिरी पुत्र- शंकर गिरी, निवासी- हीरापट्टी, थाना-सुरेरी जौनपुर, विष्णु राजभर पुत्र- द्वारिका राजभर, निवासी- हीरापट्टी, थाना-सुरेरी जौनपुर शामिल हैं। इन तीनों चोरों पर करीब एक दर्जन मुकदमें पहले से दर्ज हैं।

इस गिरोह का पर्दाफास करने वालों में भदोही कोतवाल श्रीकांत राय, क्राइम ब्रांच भदोही के
सचिन कुमार झा, अनिरुद्ध सिंह,सर्वेश राय, राधेश्याम कुशवाहा, नरेंद्र सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply