दोनों आरोपी जुड़वें नहीं, अलग नाम अलग धर्म अलग निवास फिर भी समानता देख लोग हतप्रभ
भदोही । पुलिस क़ा काम हैं अपराधियों को पकड़ना और पकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजना। यह काम पुलिस करती ही रहती है लेकिन भदोही पुलिस ने गत दिनों कुछ ऐसा काम करके दिखाया है जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है। पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जो हमशक्ल दिखाई दे रहे हैं! हालांकि एक के चेहरे पर रुमाल बांधकर उसके आधे चेहरे को ढक दिया गया है जबकि दूसरे आरोपी का चेहरा पूरी तरह खुला हुआ है़।
देखने मे दोनों आरोपी एक जैसे नजर आते हैं, जैसे दोनों जुड़वा भाई हो किन्तु ऐसा नहीं हैं दोनों आरोपी अलग अलग क्षेत्र और अलग अलग धर्म के भी हैं! दोनों अलग अलग थाने से पकड़े गए हैं!
चलिए अब अधिक संशय ना रखते हुए खुलासा कर ही देते हैं! एक आरोपी क़ो थाना कोइरौना पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 120/21 धारा 304 भादवि से संबंधित अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र हरिराम निवासी भीखीपुर थाना कोइरौना जनपद भदोही को ग्राम रैयापुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है़!
वहीं थाना भदोही पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 210/21 धारा 306 भादवि से संबंधित अभियुक्त मुगलशाह उर्फ रिजवान पुत्र हैदर शाह निवासी महथुआ थाना व जनपद भदोही को विवेकानंद चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा!
इसे चमत्कार कहे या संयोग की दोनों आरोपी एक जैसे दिखाई दें रहें हैं! सिर्फ एक के चेहरे पर रूमाल बंधा हैं! बाकी उनके बाल, चश्मा, शरीर पर पहने कपड़े, यहा तक क़ी पैरो मे पहना गया चप्पल भी एक जैसा हैं ।
दोनों क़ी एक जैसी शारीरिक बनावट देखकर लोग चर्चा कर रहे हैं क़ी एक ही व्यक्ति क़ो दो जगह से गिरफ्तार दिखाया गया हैं किन्तु यह चर्चा ग़लत भी हो सकती हैं क्योंकि भदोही पुलिस इतनी बड़ी भूल तो करेगी नहीं! फिलहाल सच्चाई जो भी हो किन्तु भदोही पुलिस क़ा ट्वीट सोशल मीडीया पर शेयर करके माखौल उड़ाया जा रहा हैं!