Home भदोही ब्लैक डायमण्ड के सौदागरों पर पुलिस का डंडा, औराई पुलिस को मिली...

ब्लैक डायमण्ड के सौदागरों पर पुलिस का डंडा, औराई पुलिस को मिली तीसरी सफलता

605
0

पुलिस अधीक्षक सचींद्र पटेल द्वारा ब्लैक डायमण्ड के सौदागरों पर उठाये गये कड़े कदम का असर अब भदोही जिले में दिखने लगा है। पशु तस्करी को नेस्तनाबूद करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी औराई राम करन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औराई सुनील दत्त दूबे और उप निरीक्षक रवि शंकर राय की टीम को एक बङी सफलता प्राप्त हुई है।

bhadohi
पशु तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह औराई चौराहे पर करीब 10 बजे मुखिबर की सूचना पर बिहार से कानपुर जा रहे कंटेनर नम्बर UP 41 AT 0658 में क्रूरतापूर्ण तरीके से भर कर बध हेतु ले जा रही 38 भैसों को पशु तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया। कंटेनर के चालक मोहम्मद इस्लाम अहमद पुत्र मों अली हसन निवासी कोठीपुर थाना खुसरूपुर जिला पटना बिहार व क्लीनर मो कमर रजा निवासी मुदाबाद थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

bhadohi
कंटेनर में बेरहमी से ठूंसे गये जानवर

इस सप्ताह कोतवाली औराई पुलिस के द्वारा तीसरी पशु तस्करों के विरुद्ध बडी़ कार्यवाही की गई है। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कंटेनर का प्रयोग कर तस्करी का प्रयास किया था। परन्तु उनके मंसूबे पर पानी फिर गया।

Leave a Reply