Home खास खबर दो करोड़ 40 लाख की ठगी को भदोही पुलिस ने किया नाकाम

दो करोड़ 40 लाख की ठगी को भदोही पुलिस ने किया नाकाम

687
0

ठगी के प्रयास में शामिल प्रधानपति सहित 9 पुलिस गिरफ्त में, दो फरार

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की क्राइम ब्रांच टीम ने क्लोन चेक के जरिये दो करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी के प्रयास को नाकाम करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, इन ठगों ने हिमाचल प्रदेश स्थित बाबा बालक नाथ टेंपल ट्रस्ट के चेक का क्लोन बनाया और भदोही के बैंक से दो करोड़ चालिस लाख रुपये निकालने की कोशिश की। जिसे पुलिस ने नाकाम करते हुये ठगों को गिरफ्त में लिया।

एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में स्थित बाबा बालक नाथ ट्रस्ट टेंपल के बैंक खाते में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि की जानकारी इन ठगों को लग गई। जिसके बाद उन्होंने एचडीएफसी बैंक के क्लोन चेक तैयार किए और दो करोड़ 40 लाख रुपये का क्लोन किया हुआ चेक भदोही स्थित एचडीएफसी बैंक में क्लीयरेंस के लिए लगाया। बैंक के अधिकारियों ने इतनी बड़ी रकम को क्लीयर करने से पहले जब जांच की तो उन्हें कुछ संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने भदोही जनपद की क्राइम ब्रांच को संपर्क किया। जांच में यह चेक क्लोन किया हुआ पाया गया, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे मामले में विस्तृत जांच शुरू की तो करोड़ों रुपये की ठगी के प्रयास की साजिश का खुलासा हुआ।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक प्रयागराज जनपद के रहने वाले विक्की पांडेय ने यह चेक मिर्जापुर के रहने वाले खुशनुद खान को दिया था। उसके बाद इन लोगों ने इस चेक के माध्यम से करोड़ों रुपये ट्रस्ट के खाते से भुनाने का प्रयास शुरू किया। इसी साजिश के तहत गैंग के एक साथी ने भदोही में स्थित एक कालीन कारोबारी से मुलाकात की और उससे कहा कि एक पार्टी उनसे कालीन खरीदना चाहती है। वह आपके खाते में एक चेक के जरिए रुपये भेजेगी। बैंक में जब क्लोन किया हुआ चेक क्लीयरेंस के लिए गया तो बैंक के कर्मचारियों ने कालीन कारोबारी से भी इस बाबत बात की, जब उसको पता लगा कि दो करोड़ 40 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर करने के लिए चेक लगाया गया है तो उसको भी शक हुआ कि बिना कालीन का सैंपल और मोलभाव किये बिना कोई कैसे करोड़ों का माल खरीद सकता है।
पुलिस ने इन सभी बिंदुओं को जोड़कर जब जांच शुरू की तो पुलिस ने गैंग के सरगना खुशनूद खान समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस प्रकरण में दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पकड़े गए इन लोगों के पास बाबा बालक नाथ टेंपल ट्रस्ट का एक क्लोन किया हुआ ब्लैंक चेक भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि करोड़ों की ठगी का प्रयास बैंक और पुलिस की तत्परता से असफल हुआ।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के सरगना  खुशनूद  ने बताया कि हमलोगों का एक संगठित ठगी का गैंग है, हमलोग मिलकर अलग-अलग देश के प्रतिष्ठित संस्थानों का क्लोन चेक तैयार कर फर्जी तरीके से बैंकों से धन निकासी का काम करते है । विगत दो महीनों से मैं व बिक्की पाण्डेय निवासी करैली ,प्रयागराज मिलकर  बाबा बालक नाथ ट्रस्ट टेंम्पल ,हिमांचल प्रदेश का 2 करोड़ 40 लाख का क्लोन चेक तैयार कर यूपी के अन्य जनपदों से चेक क्लीयरेंस का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान वाराणसी निवासी राहुल उर्फ सोनू उर्फ डेविड ने बताया कि मेरे परिचित भदोही में कुछ लोग है ,जो इस काम को करा सकते है । तत्पश्चात उसने अपने परिचित रामचन्द्र (प्रधान पति मल्लूपुर, भदोही ) के माध्यम से उक्त चेक को क्लीयरेंस हेतु दिया तथा योजना के तहत रामचन्द्र ने विक्रम सिंह ,देवेन्द्र सिंह (कमला बजाज एजेन्सी,दानूपुर) , विन्देश्वरी प्रासद पाण्डेय, योगेन्द्र भूषण श्रीवास्तव , शैलेश उपाध्याय, अभिषेक पाठक को भुगतान के पश्चात हिस्सेदारी देने की बात तय कर इस ठगी में शामिल कर लिया। उसके बाद 16 नवंबर को देवेन्द्र द्वारा अभिषेक पाठक के माध्यम उक्त चेक को एचडीएफसी बैंक शाखा ज्ञानपुर में ओम प्रकाश मौर्या व प्रमोद मौर्या के खाते में भुगतान हेतु लगाया। किन्तु सभी पुलिस के गिरफ्त में आ गये।

Leave a Reply