भदोही – पुलिस प्रशासन की विभिन्न जिम्मेदारियां हैं लेकिन परिवारजनों की खुशियां लौटाने में ‘आॅपरेशन मुस्कान’ भदोही के तहत औराई पुलिस ने सफलता हासिल की है !
गौरतलब है कि भदोही एसपी सचींद्र पटेल की गुमशुदा बच्चों के प्रति संवेदनशीलता व अपर एसपी डॉ संजय कुमार के निर्देशन में ‘आॅपरेशन मुस्कान’ मुहिम सुपरहिट है, जिससे कई परिवारों की खुशियां लौट रही हैं। क्षेत्राधिकारी औराई रामकरन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सुनील दत्त दुबे व उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह पटेल की टीम ने पुनः सफलता हासिल की है। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 26 जून से गुमशुदा 14 बर्षीय बालिका को सकुशल तलाशकर परिजनों को सुपुर्द करके गरीब परिवार को मुस्कान प्रदान की है। यह बच्ची दिनांक 25 जून को अपने गांव से महाराज गंज बाजार में गई थी। घर वापस न पहुंचने पर लड़की के पिता की तहरीर पर थाना औराई कोतवाली पर मु.अ.स. 214/18 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया है। उच्चाधिकारियों द्वारा बच्ची की बरामदगी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने बालिका को सकुशल बरामद कर सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद जितनी खुशियां उक्त परिवार को हुई उससे ज्यादा कोतवाल सुनील दत्त दूबे खुशमय नजर आये क्योंकि गुमशुदा बच्चों की तलाश में कई महीनों पूर्व सैंचुरीबाज बन चुके हैं और भदोही जनपद पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में प्रोत्साहित हो रहे हैं।